बेतालघाट फायरिंग मामले में छ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के दो वाह्य भी सीज किए गए

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

बेतालघाट फायरिंग मामले में छ आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के दो वाह्य भी सीज किए गए

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग की घटना में SSP नैनीताल के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई हुई है। इस घटना में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 2 वाहन सीज किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी
दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल  28 वर्ष, निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर
यश भटनागर उर्फ यशु  19 वर्ष, निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर
वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की  39 वर्ष, निवासी लखनपुर, रामनगर
रविंद्र कुमार उर्फ रवि  28 वर्ष, निवासी ढेला पटरानी, रामनगर
प्रकाश भट्ट 28 वर्ष, निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता
पंकज पपोला 29 वर्ष, निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता

घटना की जानकारी
बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई।
एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल से फायरिंग की।
घटना में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

More From Author

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने हर्षौल्लास के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने फहराया तिरंगा, पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ