रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र आम के बाग में एक युवक गले में फंदा लगा लटका देख राहगीरों की भीड़ लग गई।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र आम के बाग में एक युवक गले में फंदा लगा लटका देख राहगीरों की भीड़ लग गई।

Fulsungee वार्ड नंबर 01 में आज एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे तथा समाजसेवी सुशील गाबा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है।

सोमवार की सुबह करीब सात बजे गंगापुर रोड स्थित आम के बाग में पेड़ पर एक युवक को लटका देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि इसी बीच आस पास गांव के लोग भी पहुंच गए। इसी बीच सूचना पर थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभिषेक अरोरा पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान उम्र 25 वर्ष निवासी फुलसुगी वार्ड 01 के रूप में हुई।
मृतक के भाई अरुण अरोरा ने इस मामले की गहराई से जांच की माँग की. रोते रोते उसने कहा कि उसका भाई एक खुशहाल जीवन जी रहा था. वह कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता.

समाजसेवी सुशील गाबा ने मृतक के परिवार को सांत्वना दी एवं थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे से वार्ता कर इस मामले की असली तह तक जाने का अनुरोध किया.

इस दौरान राकेश कालरा, जावेद अख्तर, अमन पोपली, राजेन्द्र छाबड़ा, शिवांग छाबड़ा आदि मौजूद थे.

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था   क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा वाछीत अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए

जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया कमल सिंह को सम्मानित। कमल की मेहनत और संघर्ष की कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन।

सिटी क्लब की नई कार्यकारिणी हुई निर्विरोध घोषित! विधायक शिव अरोरा ने उपाध्यक्ष पंकज बांगा, सचिव राजेश घीक बल्लू, उपसचिव नरेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष गगनेजा को दी शुभकामनायें

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही भाजपा सरकारः विकास शर्मा