ऊधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹34 लाख की धोखाधड़ी का मुख्य सरगना भूटान सीमा के पास से गिरफ्तार!

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

ऊधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹34 लाख की धोखाधड़ी का मुख्य सरगना भूटान सीमा के पास से गिरफ्तार!

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के सख्त निर्देशों के बाद, अपराध के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है! इसी कड़ी में, ऊधमसिंहनगर पुलिस ने ₹34 लाख की बड़ी धोखाधड़ी के एक मामले में मुख्य अभियुक्त अभिजीत घोष को पश्चिम बंगाल में भूटान सीमा के समीप से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है.

जालसाजी का ताना-बाना: प्याज के नाम पर लाखों का चूना
यह मामला 26   तब सामने आया, जब शिकायतकर्ता माधवी पचौरी ने ट्रांजिट कैंप थाने में अभिजीत घोष के खिलाफ ₹34 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. माधवी पचौरी का आरोप था कि अभिजीत घोष ने प्याज की खरीद-फरोख्त के बहाने उनसे लाखों रुपये ठग लिए थे. यह एक ऐसी जालसाजी थी जिसने एक महिला को अपनी मेहनत की कमाई से वंचित कर दिया था.

ऑपरेशन अभिजीत: 2000 किमी दूर से दबोचा गया शातिर
जैसे ही यह गंभीर मामला पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के संज्ञान में आया, उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, इस संकल्प के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. यह टीम बिना समय गंवाए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई.

लंबी दूरी और मुश्किल भरे रास्ते को पार करते हुए,  एसओजी सर्विलांस टीम रुद्रपुर की तकनीकी दक्षता और अथक प्रयासों से, 55 वर्षीय अभिजीत घोष को जयगांव, जिला अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया. यह जगह भूटान सीमा के बेहद करीब और रुद्रपुर से लगभग 2000 किलोमीटर दूर है. इतनी दूरी तय कर अपराधी को दबोचना ऊधमसिंहनगर पुलिस के दृढ़ निश्चय और क्षमता का प्रमाण है. अभिजीत घोष, जिसका मूल पता आर एन सिंह रोड, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल है और जो हत्जन बाजार, थाना सुरी, जिला बीरभूम, पश्चिम बंगाल का निवासी है, अब पुलिस की गिरफ्त में है.

जांबाज़ पुलिस टीम: जिन्होंने असंभव को बनाया संभव
इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र (आवास विकास), थाना ट्रांजिट कैंप
उप निरीक्षक रीता चौहान साइबर सेल ऊधम सिंह नगर
म0 का0 ज्योति चौधरी साइबर सेल ऊधम सिंह नगर
म0 का0 पूजा महेरा साइबर सेल ऊधम सिंह नगर
कांस्टेबल नंदन राम, थाना ट्रांजिट कैंप
कांस्टेबल भूपी आर्या, एसओजी रुद्रपुर
कांस्टेबल वीरेंद्र रावत, एसओजी रुद्रपुर
इस टीम ने अपनी सूझबूझ, तकनीकी कौशल और समर्पण के साथ इस शातिर अपराधी को दबोचा और न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया.

आगे की राह: न्याय की जीत सुनिश्चित
गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त अभिजीत घोष का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. ऊधमसिंहनगर पुलिस इस मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और अपराधियों को यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि वे कानून की पहुंच से बाहर नहीं हैं. यह गिरफ्तारी ऊधमसिंहनगर पुलिस के “अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस” की नीति का एक और उदाहरण है!

More From Author

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

भव्य तिरंगा यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना को दी गई श्रद्धांजलि

महापौर ने पर्यावरण मित्रों का बढ़ाया हौंसला – भीषण गर्मी में राहत के लिए बांटे ग्लूकोज के पैकेज