एसएसपी मणिकांत मिश्रा की त्वरित कार्यवाही से दुबई में फंसा युवक पहुंचा अपने परिजनों के पास।

Spread the love

 

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा की त्वरित कार्यवाही से दुबई में फंसा युवक पहुंचा अपने परिजनों के पास।

युवक के परिजनों व युवक ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर जताया आभार।

एजेंट की बातों में फंसकर युवक पहुंच गया था दुबई।

युवक दुबई में हो गया था बीमार, लगातार वापस आने को लगा रहा था गुहार।

दुबई में युवक के साथ रह रहे पाकिस्तानी युवकों द्वारा पानी न देने को लेकर लगातार किया जा रहा था परेशान

विशाल पुत्र श्री राधे श्याम निवासी किच्छा उधम सिंह नगर के परिजनों द्वारा चौकी बासफोडान कोतवाली काशीपुर में उपस्थित आकर सूचना दी कि उनके पुत्र विशाल को काशीपुर मोहल्ला अलीखाँ निवासी समीर नामक एजेंट द्वारा दुबई भिजवाया गया है,दुबई में उनके पुत्र विशाल का स्वास्थ्य खराब हो रहा है तथा वह मानसिक रूप से भी वहां के रहन-सहन को लेकर परेशान हो रहा है व बार-बार वापस आने की गुहार लगा रहा है! उपरोक्त सूचना से उच्च अधिकारी  को अवगत कराया गया |  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर  मणिकांत मिश्रा  द्वारा उपरोक्त सूचना का त्वरीत संज्ञान लेटे हुऎ विशाल उपरोक्त को घर वापस बुलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया |
प्रकरण उपरोक्त में एजेंट समीर निवासी मोहल्ला अलीखा काशीपुर उधम सिंह नगर से संपर्क कर विशाल उपरोक्त को तुरंत घर वापस बुलाने हेतु हिदायत की गई! जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विशाल उपरोक्त   सकुशल अपने घर किच्छा वापस आ गया है!

आज उक्त युवक और उसके परिजनों द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में एसएसपी ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर बताया कि जहां यह रहता था वहां कई पाकिस्तानी युवक भी इसके साथ दुबई में रहते थे और पाकिस्तानी युवकों द्वारा बहुत परेशान किया जाता था और पानी भी नहीं देते थे। पाकिस्तानी युवको द्वारा यह भी कहा जाता था कि इंडिया ने पाकिस्तान का पानी रोक रखा है इसलिए हम तुम्हें पानी नहीं देंगे।

“उपरोक्त प्रकरण पर ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई पर युवक के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा तहे दिल से भूरी भूरी प्रशंसा की गई है!

More From Author

महापौर ने टॉपर रूद्रप्रताप और कृतिका को किया सम्मानित

Ssp मिश्रा के सख्त निर्देश पर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही जारी, रुद्रपुर क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का फरार आरोपी सन्नी मांगड गिरफ्तार