गंदगी फैलाने पर नगर निगम ने पांच लोगों के काटे चालान सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

गंदगी फैलाने पर नगर निगम ने पांच लोगों के काटे चालान
सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी@

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के साथ ही स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर इधर उधर गंदगी फैलाने पर पांच लोगों के चालान काटे गये। साथ ही सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गयी। नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा।

सहायक नगर आयुक्त श्रीमती राजू नबियाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने गुरूवार शाम मुख्य बाजार की विभिन्न गलियों सहित अंबेडकर पार्क, धीर पार्क में स्वच्छता सफाई और अतिक्रमण का जायजा लिया। टीम ने सड़क पर इधर उधर गंदगी फैलाने पर पांच लोगों के चालान काटकर जुर्माना वसूल किया। साथ ही फुटपाथ पर सामान लगाकर अतिक्रमण करने वालों को सामान हटाने के लिए कहा गया। सहायक नगर आयुक्त ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में दुकानों के आगे फुटपाथ पर सामान रखा हुआ मिला तो नगर निगम सामान जब्त करने के साथ ही चालान की कार्रवाई भी करेगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नगर निगम की टीम ने गलियों में ठेलियां लगाने वालों को भी ठेलियां हटाने की चेतावनी दी। इस दौरान व्यापारियों को प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग न करने की हिदायत भी दी गयी।
अभियान में सहायक नगर आयुक्त श्रीमती राजू नबियाल के अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी हर्ष सिंह चंडोक, सिटी मिशन मैनेजर मनोज , सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार, पर्यावरण पर्यवेक्षक कर्म सिंह दानू सहित नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

जेसीज की आंचल वर्मा का ‘ खेलो इंडिया जूनियर नेशनल अस्मिता पेनकैक सिलाट ‘ में उत्कृष्ट प्रदर्शन

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर किच्छा में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया नमन, कहा – “महाराणा प्रताप भारतीय स्वाभिमान और स्वराज्य के अमर प्रतीक हैं”