पढ़िये.. सीए ने ईडी को बताया- छापे में जब्त ज्यादातर नकदी पूजा सिंघल की ही थी

Spread the love

इससे जाने 

सुमन कुमार ने ईडी को बताया कि उसने पूजा सिंघल के निर्देश पर यह रकम जुटाई थी। पूजा के ही कहने पर उसने पल्स अस्पताल की जमीन खरीदने के लिए एक जानेमाने बिल्डर को 3 करोड़ नकद दिए थे।
मनरेगा फंड घोटाले में गिरफ्तार झारखंड की निलंबित खनन सचिव पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार ने ईडी को बताया है कि उसके घर से छापे में पकड़ी गई ज्यादातर नकदी पूजा की ही थी। ईडी ने सुमन कुमार को 7 मई को गिरफ्तार किया था और उसके घर से 17.51 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी थी। इसके अलावा 1.8 करोड़ रुपये की नकदी रांची के पल्स अस्पताल से पकड़ी गई थी।

 

डेस्क एनएनएन रांची । सुमन कुमार ने ईडी को बताया कि उसने पूजा सिंघल के निर्देश पर यह रकम जुटाई थी। पूजा के ही कहने पर उसने पल्स अस्पताल की जमीन खरीदने के लिए एक जानेमाने बिल्डर को 3 करोड़ नकद दिए थे।

ईडी के मुताबिक अन्य गवाहों के बयान से साफ होता है कि पल्स अस्पताल के निर्माण और प्रबंधन में पूजा सिंघल अहम भूमिका निभाती थीं। इसमें आमतौर पर बड़ी मात्रा में नकद भुगतान ही होता था।

ईडी ने कोर्ट को बताया कि पूजा सिंघल के मनी लॉन्ड्रिंग में तार जुड़े होने के उसके पास पर्याप्त सुबूत हैं। पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई को गिरफ्तार किया था और 12 मई को झारखंड सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया। रांची की विशेष मनी लॉन्ड्रिंग अदालत ने पूजा को पांच दिन की हिरासत में भेजा है।

More From Author

पढ़िए…यहाँ भाजपा नेता को मारी गोली हुई मौत ,यह थी बजह

Kabhi Eid Kabhi Diwali: सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा भाई जान का लंबे बालों वाला लुक, शुरू की फिल्म की शूटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *