पुलिस ने फरार चल रहा दुष्कर्म के आरोपी को इस तरह लिया हिरासत में, इन धाराओं में हुआ था केस दर्ज ,पीड़िता को ले गया था बहला कर

Spread the love

रिपोर्ट जुगनू खान

कोतवाली जसपुर में साल 2020 एक अगस्त को वादी xyz द्वारा तहरीर देकर खुद की नाबालिक पुत्री को अभियुक्त नागेन्द्र सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी भोगपुर डाम तीरथनगर जसपुर थाना जसपुर जिला ऊधमसिंहनगर द्वारा बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा मु० FIR NO

268/2020 धारा 363/366 IPC व 16/17 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। पंजीकृत करने के बाद से ही अभियुक्त नागेन्द्र सिंह लगातार फरार चल रहा था। जिसमें विवेचकों द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से धारा 82/83 सीआरपीसी के वारण्ट जारी कर कार्यवाही की गयी। पिछले दिन बुधवार को कोतवाली जसपुर पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये मुकदमा उपरोक्त में वर्ष 2020 से वांछित चल रहे अभियुक्त नागेन्द्र सिंह पुत्र सिंह निवासी भोगपुर डाम तीरथनगर जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के घर से अभियोग की पीङिता को बरामद कर पीङिता को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त नागेन्द्र सिंह उपरोक्त के विरुद्ध धारा 376 IPC व पोक्सो की अन्य धाराओं की वृद्धि की गयी। अभियुक्त नागेन्द्र को न्यायालय पेश किया जा रहा है। नाम पता अभियुक्त1- नागेन्द्र सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी भोगपुर डाम तीरथनगर जसपुर जिला ऊधमसिंह नगर ।

More From Author

तेज ध्वनि एवं पटाखा फोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर चला पुलिस का डंडा 

पढ़िए…यहाँ भाजपा नेता को मारी गोली हुई मौत ,यह थी बजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *