जरा संभल कर अब रुद्रपुर के मुख्य चौराहों पर नजर आयेंगे पुलिस के साथ यह ट्रैफिक वॉलंटियर्स,यातायात व्यवस्था को लायेंगे पटरी पर
रुद्रपुर।उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाई गई ट्रैफिक वॉलंटियर्स स्कीम के तहत एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार, आज रुद्रपुर शहर की यातायात व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करने के लिए डीडी चौक, गाबा चौक व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रैफिक वॉलंटियर्स को तैनात किया गया। ट्रैफिक वॉलंटियर्स द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ शहर की यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने में सहयोग किया जा रहा है।