सामाजिक  कार्यकर्ता उस्मान खान को उत्तराखंड रत्न अवार्ड से नवाजा गया

Spread the love

रिपोर्ट जुगनू खान

काशीपुर। ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटलेक्चुअल एसोसिएशन के सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता भावना निधि शर्मा की स्मृति में काशीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता उस्मान खान को उत्तराखंड रत्न अवार्ड से नवाजा गया है। उस्मान खान को यह अवार्ड नैनीताल में आयोजित एसोसिएशन के 44वें सम्मेलन में हिमालय वेल्स के वाइस प्रेसीडेंट डा. एस. फारुख, उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस राजेश टण्डन, छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल केएम सेठ, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट एण्ड राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री एआईसीओआई प्रकाश निधि शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। उस्मान खान को यह अवार्ड बड़े पैमाने पर समाज को उनके द्वारा प्रदान की गई विशिष्ट सेवाओं की मान्यता के लिए दिया गया है। बताना जरूरी है कि उस्मान कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़े होने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर भागीदारी निभाते हैं। काशीपुर का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी उन्हें मिल चुका है। उस्मान खान को उत्तराखण्ड रत्न से नवाजे जाने पर क्षेत्र के समाजसेवियों एवं गणमान्य व्यक्ति ने उन्हें मुबारकबाद पेश की है। वहीं, उस्मान खान ने ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटलेक्चुअल एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवा कर उन्हें बेहद सुकून मिलता है। इस सुकून को कायम रखने के लिए वे समाजसेवा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पढ़िये…सीएम धामी का आदेश सुबह 10 से 12 के बीच में अधिकारी लगाए जनता दरबार,अगर हुई लापरवाही तो होगी करवाही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दिए निर्देश

देखिए..क्यों बदला उत्तराखंड में स्कूलों का समय इतने बजे से खुलेंगे स्कूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *