रिपोर्टर राजीव कुमार ब्यूरो चीप उधम सिंह नगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा
-निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा दिनांक-11/03/2025 को FIR NO-72/2025 .धारा. 109/351(2)/3(5) बी एन एस व धारा 3/25 आय़ुद्द अधिनीयम के अन्तर्गत अभियुक्त राज्य 1-सूरज पाण्ङे पुत्र घनश्याम पाण्डे निवासी वार्ड न 14 भदईपुरा कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 20 वर्ष ,2- बाँबी चौधरी उर्फ लक्षमण सिह पुत्र गिरी राज सिह निवासी श्री श्याम वाटिका कालोनी प्रित बिहार कोतावली रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 19 वर्ष,3- जय प्रकाश पुत्र राम दास शर्मा निवासी वार्ड न 14 भदईपुरा कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 24 वर्ष, मौदी मैदान से गिरफ्तार किया गया
घटना का साराश
मुकदमा FIR NO-72/2025 .धारा. 109/351(2) बी एन एस दिनाक 05/03/2025 को वादीसुरेश कुमार पुत्र राम सिह निवासी शिवनगर वार्ड न 8 ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिह नगर कि लिखीत तहरीर के आधार पर कि अभियुक् 1-सूरज पाण्ङे पुत्र घनश्याम पाण्डे निवासी वार्ड न 14 भदईपुरा कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर,2- बाँबी चौधरी उर्फ लक्षमण सिह पुत्र गिरी राज सिह निवासी श्री श्याम वाटिका कालोनी प्रित बिहार कोतावली रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर,3- जय प्रकाश पुत्र राम दास शर्मा निवासी वार्ड न 14 भदईपुरा कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर के द्वारा स्थान आजाद मे वादी के पुत्र अकित को जान से मारने की नियत से सूरज पाण्ङे उपरोक्त के द्वारा अपने साथियो के साथ मिल कर गोली चलाई गयी गोली वादी के पुत्र के पैर मे लगी के आधार पर पंजीकृत किया गया उक्त तफ्तीस उप नि अकरम अहमद को दी गयी विवेचक के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गणो को सभी समभावित छुपे होने के स्थानो पर दबीश दी गयी किन्तु सभी आरोपी लगाता स्थान बदलने के कारण पकङ से बाहर रहे दिनाक 11/03/2025 को मुखबीर की सूचना पर उक्त अभियोग से सभी आरोपीयो को 1-सूरज पाण्ङे पुत्र घनश्याम पाण्डे निवासी वार्ड न 14 भदईपुरा कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर,2- बाँबी चौधरी उर्फ लक्षमण सिह पुत्र गिरी राज सिह निवासी श्री श्याम वाटिका कालोनी प्रित बिहार कोतावली रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर,3- जय प्रकाश पुत्र राम दास शर्मा निवासी वार्ड न 14 भदईपुरा कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर मौदी मैदाने से रात के दौरान मय घटना मे स्तेमाली तमचा व एक कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार किया गया और घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल बुलेट को भी कब्जे मे लिया गया है बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपोक्त मे धारा 3/25 शस्त्र अधिनीयम की बढौतरी की गयी है सभी आरोपीयो को आज कोट मे पेश किया जा रहा है
बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली पुलिश टीम
1- उप नि अकरम अहमद
2- अ उप नि चन्द्र प्रकाश बबाङी
3-हे कानि अजय शाही
4-कानि देवेन्द्र बजेठा