मुकदमा वादी की नाबालिक पुत्री  को भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा में FIR NO -47-2025 धारा 137(2) BNS बनाम प्रेम पंजीकृत किया गया

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

मुकदमा वादी की नाबालिक पुत्री  को भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा में FIR NO -47-2025 धारा 137(2) BNS बनाम प्रेम पंजीकृत किया गया

| वर्तमान में वांछितो/वारण्टीयों व ईनामी अपराधियों व अपराधों की रोकथाम व संदिग्ध व अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंन्तर्गत  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध  क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के तथा प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप  के निकट नेतृत्व में  ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा मोदी मैदान ट्रांजिट कैंप से अभियुक्त प्रेम मौर्य पुत्र होरी लाल उम्र 19 वर्ष निवासी राजा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर अपहर्ता को बरामद किया गया | तथा अभियोग में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 64/87 BNS व 5/6 Pocso Act की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है |

गिरफ्तार अभियुक्त – प्रेम मौर्य पुत्र होरी लाल उम्र 19 वर्ष निवासी राजा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर
गिरफ्तारी टीम
1- उ0नि0 दिनेश भट्ट थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंह नगर ।
2-कॉ. कमल जोशी
3-म कानि आकांक्षी थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंहनगर ।

More From Author

महापौर दीपक बाली के प्रयास से सिंचाई विभाग की गूल हुई कब्जा मुक्त

काशीपुर। एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने मोहल्ला अल्ली खां में दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है।