महापौर दीपक बाली के प्रयास से सिंचाई विभाग की गूल हुई कब्जा मुक्त

Spread the love

राजीव कुमार

 

महापौर दीपक बाली के प्रयास से सिंचाई विभाग की गूल हुई कब्जा मुक्त

काशीपुर जो काम पिछले 30 वर्षों में नहीं हो पाया था उसे महापौर दीपक बाली ने मात्र 48 घंटे में कराकर दिखा दिया कि कुर्सी पर बैठे लोगों में इच्छा शक्ति हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता।
उल्लेखनीय है कि शहर की जल निकासी का मुख्य साधन माने जाने वाली सिंचाई विभाग की गुल को पक्का बनाकर भूमिगत करने का कार्य चल रहा है ताकि शहर की जल निकासी की समस्या को समाप्त करने में मदद मिल सके। करीब 30 वर्ष पूर्व मुरादाबाद रोड पर बने होटल कार्बेट में से होकर सिंचाई विभाग की गूल निकलती है मगर उस पर होटल मालिक ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया था जिस कारण गुल की सफाई न होने से शहर में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। 1 मार्च को जब शहर के समग्र विकास हेतु महापौर दीपक वाली ने उप जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त सहित सभी विभागों के बड़े अधिकारियों के साथ kvr हॉस्पिटल से सर्वे शुरू किया था तो वह कॉर्बेट होटल भी पहुंचे थे और उन्होंने कॉर्बेट होटल के अंदर गूल का नव निर्माण न होने पर नाराजगी जताते हुए सिंचाई विभाग को तत्काल कार्रवाई कर होटल परिसर से होकर गुजर रही गूल का नव निर्माण करने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि यदि कोई समस्या आती है तो उप जिलाधिकारी महोदय को लिखित में शिकायत की जाए और फिर भी कोई दिक्कत आती है तो वह खुद मौके पर खड़े होकर गूल का निर्माण कराएंगे क्योंकि काशीपुर की 2 लाख की आबादी की परेशानियों का सवाल है। दीपक बाली के प्रयासों के चलते आज सिंचाई विभाग की टीम सहायक अभियंता केशव सिंह जिलेदार कमलेश कुमार सक्सेना अवर अभियंता राजू कुमार के नेतृत्व में होटल कॉर्बेट पहुंची तो वहां मोहम्मद कासिम नामक व्यक्ति ने कागज दिखाकर तमाम दलीलें दी लेकिन उनकी एक नहीं चली तब उन्होंने 2 दिन का समय देने का अनुरोध किया लेकिन सिंचाई विभाग का कहना था कि हमारे द्वारा लंबे समय से गूल के निर्माण को लेकर कार्रवाई करने की होटल मालिकों को सूचना दी जा रही है मगर दिए गए नोटिस को भी लेने से इनकार कर दिया गया। क्योंकि सरकारी दस्तावेजों में यह जमीन सिंचाई विभाग की है लिहाजा इसे तोड़ना और गुल का पुनर्निर्माण करना उनके अधिकार क्षेत्र में है। सिंचाई विभाग द्वारा लाई गई दो जेसीबी हरकत में आ गई और उन्होंने होटल के परिसर से गुजर रही गूल पर हुए अतिक्रमण को समाप्त कर गूल की सफाई कर दी। उल्लेखनीय है कि पिछले 30 वर्षों में प्रयास तो बहुत हुए मगर कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि उक्त होटल परिसर से गूल को मुक्त नहीं करा पाया मगर महापौर दीपक बाली के प्रयासों से यह काम मात्र 48 घंटे में हो गया। इस अवसर पर जय किशन शर्मा आशुतोष शर्मा शशांक गहतोडी आदि भी मौजूद रहे।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

मुकदमा वादी की नाबालिक पुत्री को भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा में FIR NO -45-2025 धारा 140BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया

मुकदमा वादी की नाबालिक पुत्री  को भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा में FIR NO -47-2025 धारा 137(2) BNS बनाम प्रेम पंजीकृत किया गया