राधे हरि राजकीय स्नात‌कोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

राधे हरि राजकीय स्नात‌कोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

 

काशीपुर राधे हरि राजकीय स्नात‌कोत्तर महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बीएससी तथा एम० एससी० कक्षाओं के 40 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थी भौतिक विज्ञान की घटनाओं तथा सिद्धान्तों पर आधारित पोस्टर बनाकर तथा उनका प्रस्तुतीकरण कर विज्ञान के प्रति जागरुकता तथा आकर्षिण को सिद्ध किया। पोस्टर, दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली कस्तुओं सुरक्षा उपकरणों गति, शोध पर आधारित थे। इन पोस्टरों का निर्णायक मण्डल द्वारा मूल्यांकन किया गया। निर्णायक मण्डल में डॉ० रेणुका चौहान डॉ० अर्चना भट्ट, डॉ० महेन्द्र जोशी डॉ० नीरू गुप्ता, डॉ राजेन्द्र परिहार थे। प्रदर्शनी का उद्‌घाटन महाविद्यालय के प्रभारी से प्रावार्य प्राचार्य प्रो० मृत्युजंय कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों से उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये पोस्टर के बारे में वातोलाप भी किया। विशन प्रदर्शनी का मुख्य उद्‌द्देश्य विद्यार्थियों में’ विज्ञान के प्रति रुचि तथा आकर्षण काना था। विजयी विद्यार्थियों तथा प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को कल
28 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। प्रदर्शनी में दुरितिका गोले बीएसी-छहों सेमेस्टर अजित सिंह, बी० एससीके-छाँ सेमेस्टर आदित्य, कक्षा-एमएससी-चतुर्थ सेमेस्टर फरहा खान एम० एससी-चतुर्थ सेमेस्टर आरुषि, एमएससी-चतुरी सेमेस्टर संचित कैलखुरा, बी० एससी-छाँ सेमेस्टर आदि के प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ रेणुका चौहान थी। भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यात प्रो० महीपाल सिंह ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी सभी विद्याथियो क्या शिक्षको व कर्मचारियों के लिए खुली थी। सभी इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते थे।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का अपने कार्यालय पर किया स्वागत

भू माफिया के खिलाफ दी गई तहरीर पर मुकदमा न दर्ज होने पर आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कोतवाली में दिया धरना