राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
विधायक शिव अरोरा बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति को जनता देगी करारा जवाब, नगर निगम रुद्रपुर मे फिर बनेगा भाजपा का मेयर
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 16 मे डोर टू डोर जनसंपर्क व जनसभा को किया सम्बोधित, इस दौरान विधायक शिव अरोरा के शांति कॉलोनी पहुँचने पर निर्विरोध पार्षद प्रमोद शर्मा ने बड़ी माला के साथ जोरदार स्वागत किया, वही विधायक शिव अरोरा ने सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहाँ वार्ड न. 16 आबादी की दृष्टि से बढ़ा क्षेत्र है,जिसमे अनेको कॉलोनी आती है ओर पूर्व मे भी वार्ड मे प्रमोद शर्मा द्वारा अनेको कार्य करवाए गये,जिसके चलते इस बार प्रमोद शर्मा निर्विरोध पार्षद चुनें गये, वही हमारे प्रयास से इस क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग बिगवाड़ा- दक्ष रोड का निर्माण कार्य करवाया गया जो यहाँ के क्षेत्र की प्रमुख समस्या थी, निश्चित रूप से ट्रिपल इंजन की सरकार मे ही क्षेत्र का विकास सम्भव है हमने एक बार फिर से आने वाली 23 जनवरी को भाजपा के युवा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के लिये घरो से मतदान के लिये निकलना है ओर भारी संख्या मे मतदान कर भाजपा की विजय सुनिश्चित करनी है,
वही विधायक शिव अरोरा ने शांति कॉलोनी मे डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष मे वोट मांगे जहाँ लोगो का उत्साह भाजपा की ओर नजर आया है रुद्रपुर मे भाजपा अजेय रही है ओर परिणाम के दिन भी कमल ही खिलेगा ओर भाजपा के मेयर विकास शर्मा की जीत होंगी।
इस दौरान निर्विरोध पार्षद प्रमोद शर्मा, जगदीश तनेजा, हरिओम मिश्रा, प्रीत ग्रोवर, उपेंद्र चौधरी, गुन्नू चौधरी,हिमांशु शुक्ला, मोहन तिवारी, कुलदीप चंद,जीतेन्द्र चौहान, पवन शर्मा, अनिल गंगवार, मयंक कक्कड़, रचित सिंह, किरन विर्क व अन्य लोग मौजूद रहे।