आर.ए.एन. किड्स स्कूल के प्रांगण में कक्षा 1 का एनुअल बोनांजा “अभिलाषा” बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

आर.ए.एन. किड्स स्कूल के प्रांगण में कक्षा 1 का एनुअल बोनांजा “अभिलाषा” बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री मोहित राय एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती निधी राय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा कर्नाटक ने सभी अतिथियों व माता-पिता का स्वागत किया।
कक्षा 1 के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना, Skit-अभिलाषा धरती को देखने की, योगा, शास्त्रीय नृत्य, लक्ष्मण एवं उर्मिला का विवाह, हार्वेस्ट फेस्टिवल एवं जिंगल बेल आदि प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य के रूप में ‘अभिलाषा राम के स्वागत की’ प्रस्तुति ने तो सबको स्तब्ध ही कर दिया। कार्यक्रम में माता-पिता के लिए कई खेलों का आयोजन किया गया तथा उपहार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती निधी राय ने माता-पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री मोहित राय तथा एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती निधी राय ने सबको धन्यवाद् दिया।

More From Author

रूद्रपुर। कुर्मी महासभा की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश, जिला और महानगर की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया

जानिए क्यों, उत्तराखंड हाई कोर्ट में रिट डालने जा रही काशीपुर से निर्दलीय प्रत्याशी