25 दिसंबर तक देश में एक करोड़ से अधिक लोगों का प्रकृत्ति परीक्षण करने का लक्ष्य. डॉ आशुतोष पन्त, जिला कॉर्डिनेटर

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ

25 दिसंबर तक देश में एक करोड़ से अधिक लोगों का प्रकृत्ति परीक्षण करने का लक्ष्य.
डॉ आशुतोष पन्त, जिला कॉर्डिनेटर

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा 26 नवंबर से 25 दिसंबर के बीच एक करोड़ से अधिक नागरिकों की प्रकृत्ति का निर्धारण आयुर्वेद पद्धति के सिद्धांतों के आधार पर करने का लक्ष्य रखा गया है. अगले वर्षों में देश के सभी नागरिकों के लिये यह योजना लायी जायेगी.
आयुर्वेद के अनुसार वात, पित्त , कफ के अनुसार सभी मनुष्यों की अलग अलग प्रकृति होती है. यदि एक बार व्यक्ति की प्रकृति तय हो जाय तो य़ह पता चल जाता है कि उसे क्या खाना चाहिए, क्या नहीं खाना चाहिए, किस मौसम में क्या सावधानी बरतनी चाहिए कि वह स्वस्थ रह सके. चिकित्सक को भी उसकी प्रकृत्ति के अनुसार उसकी चिकित्सा में सुविधा रहेगी.
आज के समय में ज्यादातर बीमारियां जीवन शैली से सम्बन्धित हैं अधिकांश लोगों को यही पता नहीं होता है कि उनका खानपान, आचार व्यवहार क्या होना चाहिये. प्रकृत्ति निर्धारण के बाद व्यक्ति को समय समय पर आयुष विभाग द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से परामर्श दिया जाएगा कि उसके लिये क्या भोजन, आचार, विहार उचित रहेगा. यदि नागरिक इनका पालन करेंगे तो बीमारियों से बचे रहेंगे. इससे स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च बचेगा. नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश निश्चित ही प्रगति करेगा.
उत्तराखंड में भारतीय चिकित्सा पारिषद को इस कार्यक्रम के लिये नोडल एजेंसी बनाया गया है. सभी जिला आयुर्वेद अधिकारी जिले के नोडल अधिकारी हैं हर जिले में निजी चिकित्सकों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिये अनुभव और कार्यक्षमता के आधार पर एक एक जिला समन्वयक भी बनाये गये हैं. जिला नैनीताल के लिए य़ह दायित्व मुझे (डॉ आशुतोष पन्त, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी ) दिया गया है. 23 नवंबर को देहरादून में इस समबन्ध में बैठक रखी गयी थी. अब जिला स्तर पर सभी आयुर्वेदिक चिकित्सको को इसकी जानकारी देकर लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास किया जायेगा. जिले में कुल 293 पंजीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं इनके माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों का प्रकृत्ति परीक्षण किया जाएगा. इसमें सरकारी चिकित्सालयों और निजी चिकित्सालयों का सहयोग लिया जाएगा.

डॉ आशुतोष पन्त
पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी
जिला समन्वयक,

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

आईपीएस दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए डीजीपी

आर.ए.एन किड्स स्कूल के प्रांगण में क्लास एफ 2 (L.K.G.) और एफ 3 (U.K.G.) का एनुअल बोनांजा ‘रिश्ते’ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।