एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी 20 हज़ार के ईनामी अभियुक्त को खटीमा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी

20 हज़ार के ईनामी अभियुक्त को खटीमा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

वर्ष 2022 से अभियुक्त था फरार, आरोपी पर दर्ज हैं पूर्व में भी आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   जनपद ऊ०सि० नगर   द्वारा चलाये जा रहे ईनामी, वान्छित, वारण्ट, संदिग्ध व्यक्ति अभियान के दृष्टिगत   पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी   खटीमा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत FIR NO-374/2022 धारा 307/326/504.IPC में अभियुक्त नरीचन्द पुत्र स्व० जगत चन्द निवासी ग्राम कुटरा खटीमा थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर वांछित था तथा दिनांक 20.12.2022 से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध मफरुरी में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है। जिस पर 20,000/ रु० ईनाम घोषित किया गया था जो थाना स्थानीय में हिस्ट्रीशीटर भी है। अभियुक्त द्वारा विगत दो वर्षों से नेपाल में परचून की दुकान चलाना ज्ञात हुआ था। खटीमा पुलिस लगातार अभियुक्त कि गतिविधियों पर नजर रख रही थी। जिस कारण आज दिनाँक 10-11-2024 को मुखबिर की सूचना पर देवकाला से भूड़ा किशनी वाली रोड पर बनी पुलिया के पास समय 10.45 बजे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसे मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है

गिरफ्तारश्दा बांछित / ईनामी अभियुक्त का नाम पता नरीचन्द पुत्र स्य0 जगत चन्द निवासी ग्राम कुटरा खटीमा थाना खटीमा जिला ऊ०सि०नगर उम्र 46 वर्ष

कोतवाली खटीमा में पंजीकृत अभियोग मे गिरफ्तार

1-FIR NO-374 / 2022 धारा 307/326/504.IPC

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

1-FIR NO-0005 धारा-379/411/332/504/506.IPC व 26 F.ACT (वन कर्मियों पर हमला)

2-FIR NO-2029/05 चारा- 379/386/411. IPC (ट्रैक्टर चोरी कर पैसों की माँग करना) 3-FIR NO-2044 05 धारा- 25.A.ACT (अवैध असला बरामद होना)

4- FIR NO-1436:07 धारा 394/342/411.IPC (ट्रैक्टर लूटना)

5- FIR NO-194 15 धामा-504/506/427.IPC 3(1) SC/ST.ACT (जनता से मारपीट करना)

6- FIR NO-402 18 धारा-379/411.IPC 3/57. खनन अधि० (वन विभाग से खनन सम्बन्धी चोरी) 7- FIR NO-309/21 धारा-353/504/506.IPC (वन कर्मियो से मारपीट)

पुलिस टीम
1-SHO मनोहर सिह दसोनी कोतवाली खटीमा
2-कानि० 8 नवीन खोलिया कोतवाली खटीमा
3-आर0सी 170 रोहित कोतवाली खटीमा
4-आर0सी 147 मोनू कोतवाली खटीमा

More From Author

देश के अमर शहीदों एवं महापुरूषों की स्मृति में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय चेतना मंच की ओर से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन जनता इंटर कालेज परिसर में किया गया

कुंडा क्षेत्र में संदिग्ध मौत के राज से उधमसिंहनगर पुलिस ने उठाया पर्दा मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, घटना को साधारण मौत का रूप देने का किया था प्रयास