वी सी के माध्यम से सीएस ने डीएम के साथ की बैठक,भूमि क्रय करने की अनुमति के उल्घंन करने वाले लोगों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

 

वी सी के माध्यम से सीएस ने डीएम के साथ की बैठक,भूमि क्रय करने की अनुमति के उल्घंन करने वाले लोगों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश

रूद्रपुर।मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक लेते हुए भूमि क्रय करने की अनुमति के उल्घंन करने वाले लोगों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि जनपद में राज्य से बाहर के व्यक्तियों को भूमि क्रय करने हेतु अनुमति के उल्घंन में 40 प्रकरणों को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि भूमि क्रय करने की अनुमति के उल्घंन करने वाले लोगों के विरूध वाद योजित कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि चिन्हित 40 प्रकरणों में कुल रकबा 119.163 है0 भूमि चिन्हित की गयी है जिसे विधिक कार्यवाही के उपरान्त उक्त भूमि अधिग्रहित करने की कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, ओसी गौरव पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
——————————————–

More From Author

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में काशीपुर एवं जसपुर ब्लॉक की ए0एन0एम0 के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

रूद्रपुर। लालबहादुर शास्त्री यंग क्लब की ओर से ट्रांजिट कैंप फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने फीता काटकर किया।

डीएम के आदेश के बाद कृषि उत्पादन मंडी का किया औचक निरीक्षण

कांग्रेस प्रदेश सचिव अरुण चौहान ने भीषण बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की