मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरती रूद्रपुर पुलिस ऊधमसिहनगर आपरेशन स्माइल टीम द्वारा दोनों नाबालिक लड़कीयो को किया सकुशल बरामद

Spread the love

 

Reporter Rajiv Kumar

मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरती रूद्रपुर पुलिस ऊधमसिहनगर

आपरेशन स्माइल टीम द्वारा दोनों नाबालिक लड़कीयो को किया सकुशल बरामद

अपर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड   द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक 15.10.2024 से दिनांक 15.12.2024 तक 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है।

—–इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार व सुश्री नीहारिका तोमर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रुद्रपुर उधम सिंह नगर /नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम के दिशा- निर्देशन मे ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा आज दिनाँक 30.10.2024 को कोतवाली रुद्रपुर व थाना ट्रांजिट कैम्प ऊधमसिहनगर में जाकर गुमशुदा अभियान ऑपरेशन इस्माइल के तहत गुमशुदाओं की तलाश हेतु रजिस्टर का भौतिक सत्यापन किया गया और साथ ही गुमशुदा बच्चों के परिवार के साथ मिलकर और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की जिसमें में थाना ट्रांजिट कैंप में क्रमांक संख्या 121 और मुकदमा अपराध संख्या 263/2024            बात को लेकर थोड़ा अपने माता-पिता से नाराज होकर  गदरपुर चली और आपरेशन स्माइल टीम द्वारा दोनों बच्चो के बारे में आसपास के लोगो और से जानकारी प्राप्त कर दोनों नाबालिक लड़कीयो को गदरपुर से सकुशल    उसके माता-पिता को सुपुर्द किया और   द्वारा बताया कि में अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती हूं तो ऑपरेशन स्माइल टीम की प्रभारी द्वारा कुमारी टोनी को चाइल्ड हेल्पलाइन व उक्त विवेचक को सुपुर्द किया गया दोनों बच्चो के परिवार द्वारा आपरेशन स्माइल टीम का आभार व्यक्त किया और बताया कि मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हूं और आपरेशन स्माइल टीम द्वारा शेष गुमशुदाओं की तलाश हेतु रवाना हुए—
टीम नंबर प्रथम
प्रभारी निरीक्षक जीतो कंबोज 2-अ0उ0निरीक्षक अमित कुमार,3-हेड कांस्टेबल 296 सुभाष चंद्र,4-कांस्टेबल 10 20 राकेश खेतवाल ,5-महिला कांस्टेबल 87 ममता मेहरा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल रुद्रपुर ऊधमसिहनगर नगर

More From Author

मायूस चेहरों पर मुस्कान बिखेरती रूद्रपुर पुलिस ऊधमसिहनगर आपरेशन स्माइल टीम द्वारा दोनों नाबालिक लड़कीयो को किया सकुशल बरामद

श्याम टाकीज के सामने देर रात लगी दो दुकानों मे आगजनी की घटना पर विधायक शिव अरोरा ने किया घटना स्थल का निरक्षण विधायक ने सरकार के माध्यम से हर सम्भव मदद का दिया भरोसा