Reporter Rajiv Kumar
27 अक्टूबर 2024 को आर. ए. एन किड्स स्कूल के प्रांगण में क्लास एफ 1 (नर्सरी) का एनुअल बोनांजा ‘द ब्यूटी’ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ श्रीमती मधु राय एवं श्रीमती निधि राय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा कर्नाटक ने सभी अतिथियों व माता-पिता का स्वागत किया। एफ 1 के नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत, गणेश वंदना, मैरी हैड अ लिटिल लैम्प, योग, परियों की दुनिया और फैशन शो प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में माता-पिता के लिए कई खेलों का आयोजन किया गया तथा उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती निधि राय ने माता पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।