निवर्तमान विधायक शुक्ला ने किया नवनिर्माण मार्ग कार्य का किया मौका मुआना,अधिकारियों को गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के लिए किया निर्देशित

किच्छा:- राज्य योजना वर्ष 2021- 22 के अंतर्गत किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नजीमाबाद में लगभग 75 लाख रुपए की लागत से गुरुद्वारा मार्ग से आचार्य कॉलोनी तक 500 मीटर मार्ग व चीमा लाइन में गुलाब सिंह के घर से अवतार सिंह के घर तक 500 मीटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के लिए निर्देशित किया!
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर नजीमाबाद को विकास के मानचित्र पर उतारने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार के दौरान लगभग 8 किलोमीटर मार्ग के नवनिर्माण की स्वीकृति एवं निर्माण कराया! अंतिम वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान स्वीकृत मार्गो का निर्माण चल रहा है आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उक्त मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया!
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल के दौरान विकास कार्यों में स्थिरता आई थी जिस कारण निर्माण कार्य रुक गए थे लेकिन तय समय के अंदर ही उक्त मार्ग का निर्माण पूर्ण हो जाएगा! मौके पर उपस्थित अवर अभियंता प्रकाश लाल व निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को आवश्यक निर्देश देते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उक्त मार्ग के निर्माण की गुणवत्ता से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रकाश लाल ने निवर्तमान विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि तय समय सीमा के अंदर योग्य कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा! विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किच्छा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा एवं सभी के सहयोग से विकास के क्षेत्र में कीचक और आगे बढ़ाया जाएगा! इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री दिनेश थुयाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदकिशोर, कमल फुलारा, अजय साहनी, शेर सिंह विर्क, कमलेश आचार्य, राजेंद्र प्रसाद, मनजिंदर सिंह चीमा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज कुमार उपस्थित थे!

More From Author

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किच्छा में दिए गए बयान को झूठ का पुलिंदा व प्रदेश में हुई कांग्रेस की हार की हताशा का परिचायक बताया!

देखिये वीडियो ; चारधाम यात्रा में पैसे वसूली करता पुलिस वाला ,हुई बड़ी कार्यवाही,यहाँ का है मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *