रिपोटर राजीव कुमार
पांच मंदिर रोड निर्माण होने पर सनातन धर्म सभा ने विधायक शिव अरोरा का जताया आभार, फूलमलाओ से किया स्वाग
रुद्रपुर। पांच मंदिर को जाने वाले मुख्य मार्ग का निर्माण होने पर सनातन धर्म सभा द्वारा क्षेत्रीय शिव अरोरा का आभार जताते हुए फूलमलाओ से पांच मंदिर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया,
आपको बता दे विधायक शिव अरोरा के जर्जर रोडो व मुख्य बाजार की सड़को का प्रशासनिक अधिकारियो संग स्थालीय भ्रमण किया था, जहाँ उन्होंने नगर निगम की टीम को स्पष्ट निर्देश दिये थे की त्यौहारो से पहले मुख्य बाजार की सभी सड़को को गड्डा मुक्त व जिन सड़को के निर्माण होने है उनके निर्माण करना सुनिश्चित करे, तो वही जिसका परिणाम धरातल पर नजर आने लगा आधी रात मे ही पांच मंदिर रोड डाल के चकचक नजर आने लगी। पांच मंदिर जो रुद्रपुर का सबसे बड़ा व मान्यता वाला मंदिर है जहाँ रोज धार्मिक कार्यक्रम होते रहते है ऐसे मे रोड का खस्ता हाल होने से लोगो को आवागमन मे समस्या आ रही थी।
वही सड़क निर्माण होने से स्थानीय व्यापारी व सनातन धर्म सभा ने विधायक शिव अरोरा का सड़क निर्माण हेतु आभार जताया व मिष्ठान वितरण कर व फूलमाला से स्वागत किया।
विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से वह भी धार्मिक आयोजन हेतु ज़ब ज़ब पांच मंदिर आते थे तो रोड की खस्ता हाल को लेकर लोगो द्वारा अवगत करवाया गया था, लेकिन हमको पता है की उत्तराखंड मे मानसून देर तक रहा ओर बरसात मे डाबर रोडो की हालत खराब हों गयी ओर डाबर रोड का निर्माण बरसात मे सम्भव नहीं है ऐसे मे अब सभी सड़को को गड्डा मुक्त करवाया जा रहा है व नवनिर्माण कार्य भी गतिमान है, नगर निगम इन सभी सड़को मरम्मत व ग़ड्डे भरने का कार्य कर रहा है, जिससे बजार क्षेत्र आने वाले लोगो का अवगमन सुगम हों सके।
इस दौरान सनातन धर्म सभा अध्यक्ष महेश बब्बर, महामंत्री ओमप्रकाश, विजय जग्गा, विजय विर्मानी, नरेश शर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश जग्गा, संदीप धीर, सुनील ठुकराल, मनोज मदान, किशन नारंग, अशोक गुम्बर, शिवम जग्गा, सुरेश सुखदेव, हरीश सुखीजा, अजय चड्डा,मयंक कक्कड़, डंम्पी चोपडा, महेंद्र आर्य, बॉबी अरोरा, सचिन मुंजाल, मोहित बत्रा, आशू मिड्ढा, व अन्य लोग मौजूद रहे।