9 अक्टूबर दिन बुधवार को होगी पूजा अर्चना के साथ गोलू देवता की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

9 अक्टूबर दिन बुधवार को होगी पूजा अर्चना के साथ गोलू देवता की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा

रुद्रपुर।आज शैल सांस्कृतिक समिति(शैल परिषद), गंगापुर रोड रुद्रपुर के प्रांगण में न्याय के देवता श्री गोलू देवता के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध मे एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
वार्ता में शैल परिषद के महामंत्री एड. दिवाकर पांडे ने बताया कि दिनांक 08/10/2024 दिन मंगलवार को प्रातः 08 बजे कलश यात्रा एवं गोलू देवता की मूर्ति के साथ नगर भ्रमण होगा।
दिनांक 09/10/2024 दिन बुधवार को प्रातः 05 बजे पूजन के साथ साथ मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा होगी तथा सायं 06 बजे आरती के पश्चात परंपरागत विधि विधान से जागर लगेगी तथा देव इच्छा तक चलती रहेगी।
दिनांक 10/10/2024 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे हवन पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारा होगा।
बैठक में परिषद के अध्यक्ष गोपाल पटवाल, महामंत्री एडवोकेट दिवाकर पांडे, कोषाध्यक्ष डी.के.दनाई, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार,श्री मोहन उपाध्याय,सतीश ध्यानी, दिनेश बम,संजीव बुधौरी,हरीश दनाई, धीरज पांडे, राजेंद्र बोरा,कृष्ण मिश्रा, त्रिभुवन जोशी,सतीश लोहनी, हरीश मिश्रा, गगन कांडपाल आदि थे।

More From Author

किच्छा: अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर आज अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री ग्यारसी बंसल के साथ पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके महान आदर्शों को नमन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

विधायक शिव अरोरा किरतपुर साईं बिहार में माँ भगवती के जागरण में हुए शामिल व माथा टेक समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना