Breking news : – भाजपा हाईकमान ने किया सीएम धामी को चंपावत चुनाव प्रत्याशी किया घोषित,कांग्रेस और अन्य से कौन होंगे उम्मीदवार जाने

Spread the love

देहरादून। चंपावत उपचुनाव (champawat bye-election) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने फिर बाजी मारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम घोषित करते हुए कॉन्ग्रेस से लीड ले ली है।

हालांकि कांग्रेस भी उपचुनाव )champawat bye-election) में प्रत्याशी को लेकर लगातार मंथन कर रही है, किंतु अभी पार्टी द्वारा किसी का नाम फाइनल नहीं किया जा सका। ऐसे में कांग्रेस पर दबाव बढ़ गया है।

बताते चलें कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटें जीतकर सरकार बनाई है, किंतु इस चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से कांग्रेस के युवा नेता भुवन चंद्र कापड़ी से चुनाव हार गए।

भाजपा हाईकमान ने भरोसा जताते हुए धामी के हाथों उत्तराखंड की एक बार फिर से कमान सौंप दी। ऐसे मे धामी को 6 माह के भीतर चुनाव जीतना होगा।

इसी के तहत चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर सीट खाली कर दी थी। अब धामी यहां से उपचुनाव (champawat bye-election) के मैदान में बैटिंग करने उतर गए हैं। इस सीट पर 31 मई को मतदान होना है और 3 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

More From Author

देखिए…कल रात आयी आंधी तूफान में इस जगह गाड़ी के ऊपर गिरा पेड़ गाड़ी हुई चकनाचूर

बड़ी खबर:- बैंक से पैसे निकालकर ला रहे व्यक्ति से हुई दिन दहाड़े लाखो की लूट,पुलिस की कार्यवाही जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *