नौ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ सहायक लेखाकार को विजलेंस ने किया गिरफ्ता
हल्द्वानी। विजिलेंस की टीम ने सिडकुल के सहायक लेखाकार को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी एल्डिको सिडकुल में आवंटित दो प्लांट की एनओसी उपलब्ध कराने के एवज में घूस मांग रहा था आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
टीम की सफलता पर सतर्कता निदेशक डा. वी. मुरूगेशन ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है
पीड़ित ने विजिलेंस में शिकायत की थी कि एल्डिको सिडकुल में दो प्लांट के लिए उसने आवेदन किया था
प्लांट का आवंटन भी हो गया था पूरा भुगतान करने के बाद भी रजिस्ट्री की एनओसी जारी करने के लिए आरएम सिडकुल सितारगंज कार्यालय में तैनात सहायक लेखाकार उमेश कुमार द्वारा 9 हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी शिकायत मिलने पर हल्द्वानी विजिलेंस ने मामले की जांच शुरू कर दी
जांच में रिश्वत मांगने का मामला सच पाया गया तो विजिलेंस पुलिस अधीक्षक ने एक ट्रैप टीम का गठन किया गया और नौ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए सहायक लेखाकार उमेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश जोशी निवासी चांदमारी काठगोदाम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया