कियाकाशीपुर। कुण्डा थाना पुलिस की टीम ने एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा जनपद में अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ की तस्करी और अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुण्डा के नेतृत्व में मण्डी चौकी प्रभारी मनोहर चन्द एवं कांस्टेबल कैलाश काला व गिरीश पाटनी द्वारा प्राईमरी स्कूल के पास ढेला नदी को जाने वाले तिराहे पर बैलजुड़ी के पास से दानिश पुत्र हसीन दुल्हा निवासी ग्राम बैलजूडी को एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार धारा 25 (1-ख) ख आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।