काशीपुर सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की पुण्यतिथि पर पहुंचे सतपाल महाराज उन्होंने कहां बिजली संकट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं मुख्यमंत्री धामी

Spread the love

काशीपुर। पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया आईएमटी एंड लॉ कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महारा ज ने उत्तराखंड में गहरा रहे ऊर्जा संकट के बारे में उन्होंने कहा कि ऊर्जा संकट जल्द ही दूर हो जाएगा। मुख्यमंत्री इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है। यहां ऊर्जा का उत्पादन होता है। सरकार बिजली की समस्या का निदान करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस चारधाम यात्रा व ऑलवेदर रोड पर है। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर भूस्खलन होता है या फिर बोल्डर आदि गिरते हैं, वहां जेसीबी मशीन लगा दी गई है ताकि रास्ता खोलने में दिक्कत न आये। मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ ही रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। काशीपुर में लगने जा रहे बायोडीजल प्लांट पर खुशी जाहिर करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान बायोडीजल बेहद लाभकारी साबित होगा, ऐसा उन्हें विश्वास है।

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चाकूओं व तंमचो के साथ पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

देखिए..VEDIO जब दूल्हे की बग्घी पर चढ़ी प्रेमिका,दूल्हे की नही चड़पाई बारात,जमकर चले लात घुसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *