रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर
श्री खाटू श्याम बाबा समिति शिव नगर ट्रांजिस्ट कैंप रुद्रपुर में एक बैठक अपना होटल में संपन्न हुई जिसमें श्री खाटू श्याम बाबा जन्म महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया का निर्णय लिया गया समिति के संयोजक संजीव गुप्ता ने बताया की श्री श्याम बाबा के जन्म महोत्सव पर 23 11 2023 दिन बृहस्पतिवार को यह श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्रांजिस्ट कैंप थाने के सामने से एक भव्य निशान यात्रा दोपहर 12:00 बजे से निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गो से होती हुई श्री श्याम मंदिर गल्ला मंडी रुद्रपुर पहुंचेगी जहां पर श्याम भक्तों के द्वारा केक केक काटकर जन्मदिन मनाया जाएगा वहां से वापस आकर श्री चामुंडा मंदिर शिव नगर पर निशान यात्रा समापन होगा जहां पर समिति के सदस्यों द्वारा विशाल भंडारा की व्यवस्था की गई है संजीव गुप्ता ने बताया कि निशान यात्रा में शामिल सभी श्याम भक्तों को निशान निशुल्क समिति के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा
मनोज गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता विकास बंसल प्रेमपाल गंगवार वेद प्रकाश मौर्य सिंह हरि ओम अमित कौशिक कृष्णपाल गंगवार सभी भक्त मौजूद थे