कुंभकरण एवं मेघनाद का हुआ वध
आज होगा रावण वध,रावण मेघनाद एवं कुंभकरण के पुतलों का होगा दहन
श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम जी की लीला के मंचन के तेरहवें दिन *शुभारंभ समाजसेवी एवं बालाजी महाराज के परम भक्त अजय तिवारी* द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर उन्होंने प्रभु श्री राम की चर्चा की एवं श्री शिव नाटक क्लब को इस भव्य आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की
श्री रामलीला मंचन में कुंभकरण विभीषण संवाद, कुंभकरण वध,मेघनाद द्वारा निकुम्भला की पूजा,मेघनाद रावण संवाद एवं मेघनाद वध तक की लीला का मंचन किया गया
आज विजय दशमी का पावन पर्व सांय 4 बजे से रामलीला ग्राउंड में मनाया जायेगा उपरांत पुतलों का दहन एवं प्रभु श्री राम जी का राजतिलक किया जाएगा
विशेष भूमिकाओं में रावण अतुल बांगा, मेघनाद चेतन खनिजो, राम गौरव अरोरा, लक्ष्मण रवि कक्कड, हनुमान पुष्कर नागपाल, विभीषण विशाल गुंबर,सुग्रीव विशांत भसीन, सुलोचना आदित्य कुमार द्वारा बहुत ही सुंदर अभिनय किया गया
मंच संचालन जौली कक्कड़ ने किया
श्री शिव नाटक क्लब द्वारा अजय तिवारी जी का पटका ओढ़ाकर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया एवं उनको स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर श्री शिव नाटक के सरपरस्त संजय ठुकराल,राजकुमार परुथी, सुखीजा,नरेश शर्मा, सोनू गगनेजा सूरज प्रकाश रमेश गुलाटी, महावीर सेवा दल से सुरेश राजदेव,अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महासचिव राजकुमार भुसरी, कोषाध्यक्ष बबलू घई,निर्देशक नरेश घई, जीतू गुलाटी,उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, सचिव विजय परुथी, भारत हुड़िया,प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, सनी अरोरा,अक्षित छाबड़ा, गर्व गुलाटी,राजीव भसीन, अनमोल घई, अरुण अरोरा, पुष्कर नागपाल, विशांत भसीन,राजदीप बठला,बंटी मुंजाल, प्रवीण ठुकराल, पुष्कर नागपाल, नैतिक तनेजा,मनीष अग्रवाल,अरुण अरोरा, सनी अरोरा ,राजीव झाम,हरीश जुनेजा, चिराग जुनेजा,राकेश तनेजा,गौरव गांधी ,विशाल गुंबर,प्रवीण बत्रा आदि उपस्थित थे