नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही  किच्छा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 01 नशा तस्कर को किया गिरफ़्तार।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

किच्छा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 01 नशा तस्कर को किया गिरफ़्तार।

नशा तस्कर से 02 किलो 34 ग्राम अफीम बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक किच्छा के नेतृत्व में दिनाक 21.10.2023 को उ0नि0 सतीश कुमार शर्मा मय हमराही हे० का0 218 आन्नद ग्वासाकोटी के कार- सरकार करते हुये जुनेजा फार्म पहुंचे तो वहाँ पर SOG रुद्रपुर के उ0नि0 मनोज धौनी, का0 गणेश पाण्डे, का0 विनोद खत्री का0 मोहन सिंह बोरा मौजूद मिले पूछने पर बताया कि हम लोग कल सितारगंज में हुये हत्याकाण्ड के मुल्जिम की तलाश में लगे हुये हैं। इतने में एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी बिना नम्बर प्लेट के हमारी तरफ आया व पुलिस को देखकर अपनी स्कूटी को मोड़कर वापस जाने लगा तो शक होने पर SOG कर्मीयों की सहायता से उक्त व्यक्ति को रोक लिया व मुड़ने का कारण पूछा तो सकपकाने लगा व बताया कि मेरे पास स्कूटी में आगे पीछे नम्बर नहीं है व स्कूटी के कागजात नहीं है, जिस कारण मे वापस जा रहा था।
शक होने पर स्कूटी की डिग्गी चैक की तो डिग्गी के अन्दर से 02 अदद हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट जिस पर UK 06 AV-7177 अंकित था, तथा एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा मौजूद मिला। पकड़े गये व्यक्ति जिसने अपना नाम मौहम्मद आरिस पुत्र हमीद अहमद निवासी ग्राम उनहैनी जागिर थाना बहेड़ी जिला बरेली उ0प्र0 बताया, व कट्टे के अन्दर अफीम होना बताया, इस पर क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय को वस्तुस्थिति से अवगत कराकर मौके पर आने का अनुरोध किया गया कुछ समय पश्चात क्षेत्राधिकारी महोदय उपस्थित आये व उनकी उपस्थिति में पकड़े गये व्यक्ति की स्कूटी की डिग्री में रखे प्लास्टिक के कट्टे के अन्दर से एक पारदर्शी पन्नी में 02 किलो 34 ग्राम अफीम बरामद हुयी।

पकड़े गये व्यक्ति ने पूछने पर बताया कि यह अफीम मुनीस नाम के व्यक्ति जी बरेली में रहता है से खरीदी है. जिसे वह बेचने के लिये जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके विरुद्ध थाना किच्छा में FIR NO-382/2023 US 8/18/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तथा स्कूटी के कागजात न होने के कारण अभियुक्त की स्कूटी को एम वी एक्ट के अन्तर्गत भी सीज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को आज दिनांक 22/10/2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद आरिस पुत्र हमीद अहमद निवासी ग्राम उनी जागिर थाना बहेड़ी जिला बरेली उ0 प्र0

बरामदगी
02 किलो 34 ग्राम अवैध अफीम

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मां भगवती के जागरण कई स्थानों वार्ड नंबर 16 देव होम्स वेलफेयर सोसाइटी, रूद्र एनक्लेव हाउसिंग वेलफेयर सोसाइटी, गणेश गार्डन सोसायटी व खेड़ा संतोषी माता मंदिर में पहुंचकर

रावण ने लगाई हनुमान की पूंछ में आग हनुमान ने जला डाली रावण की लंका