रिपोर्टर राजीव कुमार गौड
पूर्व विधायक ठुकराल ने किया अनेक स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ
रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने हरिदासपुर, धर्मनगर समेत कई स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव में पहुंचकर सभी के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर आयोजकों ने पूर्व विधायक ठुकराल का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि दुर्गा पूजा का हिंदू संस्कृति में विशेष महत्व है। यह पर्व बुराईयों को त्यागने और अच्छाईयों को ग्रहण करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा धार्मिक पर्व हमें अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर देते हैं। पाश्चात्य सभ्यता से ग्रसित व दूषित हुए भारतीय समाज में भारतीय संस्कृति व सभ्यता तथा जीवन दर्शन को पुर्नस्थापित करने हेतु ईश्वरीय अराधना वव धार्मिक जनजागरण अति आवश्यक है क्यों कि विदेशी पाश्चात्य शक्तियां भारतीय संस्कृति व हमारा हिंदू धार्मिक ताना बाना ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि समग्र हिंदू समाज को अपनीभारतीय सभ्यता व संस्कृति को जीवित रखने के उद्देश्य से आने वाली पीढ़ी को देवी देवताओं की उपासना का ज्ञान कराना अति आवश्यक हो गया है ताकि युवा पीढ़ी अन्य भ्रामक दिशाओं की ओर न भटकें। इस अवसर पर समाजसेवी हिमांशु सरकार, पूर्व ग्राम प्रधान मनोज मिस्त्री, राजकुमार, लंबाखेड़ा ग्राम प्रधान विक्रम सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान महेशपुर मुकेश कुमार ,अंकित बाटला ,विजय सरदार, अनिल सिकदर, बंटी कोली आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।