संजयनगर खेड़ा में दर्जनों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, विधायक शिव अरोरा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

संजयनगर खेड़ा में दर्जनों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, विधायक शिव अरोरा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

रुद्रपुर। संजयनगर खेड़ा में बढा भाजपा का कुनबा विधायक शिव अरोरा की कार्यशैली ओर विकास कार्यो से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस छोड़ थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन, विधायक शिव अरोरा ने सभी युवाओं को फूलमाला पहनाकर दिलाई सदस्यता, वही भाजपा की सदस्यता लेने वाले सिद्धार्थ प्रवास, हरिदास ,बिदुस, सुब्रत, सुनीत , मनीष कुमार ,विजय, बलराम, सूरज, बिदुश, ज्योतिष , गोरांग सुनीत, कृष्ण ,तुषार, करण, सरजीत ,सदानंद ,बीरू ,अरुण, भोला, रंजन, गोपाल, संजय, विश्वजीत, नेपाल ,अजय, गोपाल विश्वास,विजय कुमार,राकेश, शंकर रॉय, धनंजय ,करण, धर्म सिंह शामिल रहे। विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले लोगो का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जो दर्शाता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में रुद्रपुर की जनता का मन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और पहले से भी अधिक रिकॉर्ड मतों के साथ भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल नैनीताल लोकसभा और रुद्रपुर विधानसभा से जीतने जा रहा है वही देश तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने जा रहा है, विधायक शिव अरोरा ने कहा लोकसभा चुनाव बस चारो ओर एक ही गूंज सुनाई देगी और वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की होगी, निश्चित रूप से जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी के कार्य और उनकी महत्वकांक्षी योजनाओं को सराहा है जिसका लाभ लोकसभा चुनाव ओर निकाय चुनाव में अवश्य मिलेगा। भाजपा परिवार में बड़ी तादात में शामिल हुए सभी युवाओं को विधायक शिव अरोरा ने शुभकामनाएं दी और कहा आप पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पार्षद सुनील कुमार, नगर मंत्री रोबिन विश्वास, भाजपा नेता किरन विर्क, शिवकुमार रॉय व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावो में शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही जारी 01अदद तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मंथरा ने पढ़ाई पट्टी कोप भवन में दशरथ कैकई का हुआ संवाद राजतिलक के बदले मांगा वनवास

चेयरमैन गित्ते ने मझराप्रभु में किया टाईल्स रोड का शिलान्यास टाईल्स_रोड_से_चमचमायेगी_बाजपुर_की_हर_गली