प्रो. अतुल जोशी को राजभाषा पुरस्कार प्राप्ति के अवसर पर श्रीराम कॉलेज काशीपुर में अभिनन्दन

Spread the love

प्रो. अतुल जोशी को राजभाषा पुरस्कार प्राप्ति के अवसर पर श्रीराम कॉलेज काशीपुर में अभिनन्दन

काशीपुर। वर्ष 2022-23 में हिन्दी में ज्ञान विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी को प्रथम श्रेणी में राजभाषा गौरव पुरस्कार प्राप्त हुआ है। प्रो. अतुल जोशी को हिन्दी भाषा में भारतीय हिमालय जीवन और जीविका पुस्तक लिखने पर प्रथम पुरुस्कार दिया गया है। प्रो. जोशी को पुरस्कार के रूप में दो लाख रूपये की धनराशि व प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। प्रो. जोशी पूर्व में भी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक रहते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार-2015 से सम्मानित हो चुके हैं।
आधुनिक ज्ञान-विज्ञान की विभिन्न विधाओं एवं राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मौलिक रूप से राजभाषा हिन्दी में पुस्तक लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 से राजभाषा गौरव पुरस्कार की शुरूआत की गई थी। इसके तहत तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं। प्रथम श्रेणी में भारत के नागरिको को हिन्दी में ज्ञान विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन के लिए, द्वितीय श्रेणी में केन्द्र सरकार के कर्मिकों सेवानिवृत सहित को हिन्दी में मौलिक पुस्तक लेखन के लिए एवं तृतीय श्रेणी में केन्द्र सरकार के कार्मिकों, सेवानिवृत सहित को हिन्दी में उत्कृष्ट लेख के लिए राजभाषा गौरव पुरस्कार दिया जाता है। इस बीच प्रो. अतुल जोशी को राजभाषा गौरव पुस्कार प्राप्त होने पर श्रीराम संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो. (डॉ.) योगराज सिंह व प्राचार्य डॉ. एसएस कुशवाहा ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान के समस्त प्राध्यापक / प्राध्यापिकाएं एवं समस्त कर्मचारीगणों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कीं।

More From Author

देहरादून विभाजन विभषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभाजन का दर्द झेलने वालो को किया समान्नित

आज दिनांक 27/8/2020को ट्रांजिट कैम्प दुर्गा मंदिर में पूजा कमेटी की मीटिंग हाउस की गई जिसमें सर्व समिति से दिलीप अधिकारी को 2023 दुर्गा पूजा कमेटीट्रांजिट कैम्प का अध्यक्ष बनाया गया सचिन में महेश राय उपाध्यक्ष में हरि चांद सरकार सह उपाध्यक्ष विजय कुमार डे उपसचिव में रोहित कुमार अधिकारी किशोर डे अभिजीत विशाल कुमार कोषाध्यक्ष में सर्व सम्मति से प्रदीप सहा को बनाया गया है इस अवसर पर कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा की इस बार मां दुर्गा की भव्य पूजा ट्रांजीट कैम्प की जनता के अनुरूप ही होगा एवम सभी वरिष्ठ लोगो को सम्मान करते हुए कार्य किया जायेगा बही युवा कार्यकर्ताओ को लेकर सभी प्रोग्राम किया जायेगा इस अवसर पर तरुण दत्ता परमल राय प्रभाषणकर जापान चौधरी अर्जुन विश्वास देवाशीष मंडल शुभम दास मानस बैरागी मनोज राय पिंटू गांगुली चंद्रशेखर गांगुली संजीव विश्वास कबीर दास सुमित दास रॉबिन विश्वास शंकर विश्वास कृष्ण पद विश्वास सुकुमार अधिकारी गौरव दास विक्की सरकार बाबू सरदार आलोक राय आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *