Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली ने बच्चों के सा मिलकर शनि देव मंदिर की साफ सफाई

काशीपुर। दूसरे धर्मो की तरह सभी सनातनी भी अपने धार्मिक स्थलों की साफ सफाई कर उन्हें साफ सुथरा और स्वच्छ रखें इस उद्देश्य को लेकर डी – बाली ग्रुप और ख्वाहिश संस्था के बच्चों ने मिलकर आज यहां स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत शनि धाम मंदिर में साफ सफाई का कार्य किया जिसके बाद श्री शनि धाम चमक उठा।
देव न्यायधीश शनि महाराज गंदगी से बहुत नफरत करते हैं। लोग हर शनिवार को यहां नागनाथ मंदिर के सामने स्थित शनि धाम पर पूजा अर्चना कर शनिदेव की कृपा की अपेक्षा लेकर तो आते हैं मगर शनि धाम में व्याप्त गंदगी की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया ,तब यहां शनिवार को पूजा करने आने वाली डी – बाली ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली का ध्यान शनिधाम में व्याप्त गंदगी की ओर गया और उन्होंने जब शनि धाम के महंत अमरनाथ प्रशांत से इस बारे में बात की तो महंत जी ने उनसे कहा कि अब वह इतने बुढे हो गए हैं कि शनि धाम की साफ सफाई नहीं कर सकते और न हीं यहां पर इतना चढ़ावा आता है कि किसी को दिहाड़ी पर लगाकर सफाई कराई जा सके ,तब शनि धाम की सफाई का जिम्मा श्रीमती बाली ने लिया और समाजसेवी संस्था ख्वाहिश के शिक्षकों और बच्चों को साथ लेकर वें आज सुबह 10 बजे शनि धाम पहुंच गई और युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू कर दिया। अभियान शुरू होने से पूर्व श्रीमती बाली की सुपुत्री कुमारी मुद्रा ने सफाई कार्य में लगे बच्चों के चरण धोए और डी-बाली ग्रुप के अजय शर्मा की पुत्री कुमारी आस्था कौशिक ने इन बच्चों का तिलक कर स्वागत किया और अभियान शुरू हो गया ।देखते ही देखते इन बच्चों ने वह कर दिखाया जिसे देखकर भी यहां आने वाले भक्तगण अनदेखा किए हुए थे । बच्चों ने उस सारी गंदगी को साफ कर दिया जिसे खुद शनि महाराज भी पसंद नहीं करते। साथ ही साथ इन बच्चों ने उन शनि भक्तों को भी संदेश दिया जो शनि महाराज से अपने घर परिवार के लिए तो अच्छे-अच्छे वरदान मांगते हैं मगर शनि देव के घर की सफाई की ओर ध्यान नहीं देते। डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी सनातनियों को प्रेरित करना है कि वें भी दूसरे धर्मो के लोगों की तरह अपने धार्मिक स्थलों को कम से कम सप्ताह में एक बार साफ और स्वच्छ बनाएं तथा प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को भी आगे बढ़ाएं । आज के इस सफाई अभियान में समाज सेवी संस्था ख्वाहिश के शिक्षक शिवा ,अंकित, निर्मल कुमार तथा बच्चों में केशव, टीना,कुमकुम ,सुभाष, निहाल, ओमकार, अर्जुन, हरीश और डी-बाली ग्रुप की तरफ से अजय शर्मा, कवेद्र सिंह, भगत सिंह, नेपाल सिंह ,शेखर, पवित्र शर्मा, कपिल देव ,नारायण एवं श्रीमती स्नेहा शर्मा आदि ने भाग लिया।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.