पुलभट्टा पुलिस द्वारा नाबालिग का अपहरण करने वाले अभि0 को बांग्लादेश बार्डर से किया गिरफ्तार अपहर्ता बरामद
दिनांक 19/08/2023 को एक व्यक्ति द्वारा थाना पुलभट्टा मे तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 18-08-2023 को उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष जो घर से किच्छा कोचिग लिए कह कर गयी थी जो अभी तक वापस नही आयी है,तहरीर के आधार पर थाना पुलभट्टा मे विरूद्ध FIR-175/2023 U/S-363 IPC बनाम – अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 दीपा अधिकारी के सुपुर्द की गयी । उक्त घटना मे नाबालिग अपहर्ता की बरामदगी व अभि0 की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शक्ति फार्म /सितारगंज/ किच्छा मे सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गयी सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तथा एसओजी कार्यालय रूद्रपुर से अपहर्ता के मो0न0 की सीडीआर मंगाने पर प्राप्त सीडीआर के अनुसार अपहर्ता को भगाकर ले जाने वाला दीपक मंडल पुत्र वासुदेव मंडल निवासी काली मन्दिर गुरूग्राम न02 शक्ति फार्म थाना सितारगंज का होना तस्दीक हुआ शक्ति फार्म क्षेत्र मे जाकर उक्त दीपक मंडल के बारे मे जानकारी की गई तो उक्त दीपक मंडल दिनांक 18-08-2023 से घर से गायब मिला जिसका खास दोस्त मोहन सरकार पुत्र अशोक सरकार निवासी देवनगर न03 शक्ति फार्म सितारगंज का पता चला पूछताछ मे मोहन सरकार द्वारा अभि0 दीपक मंडल द्वारा अपहर्ता को भगाकर चारघाट बाजार थाना स्वरूपनगर जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल (बांग्लादेश बार्डर) मे ले जाने और चलकर अपहर्ता को बरामद करने की बात बतायी पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा मोहन सरकार उपरोक्त की निशादेही पर बरेली ,लखनऊ,औरंगाबाद,धनवाद,आसनसोल,कलकत्ता मे जिला 24 परगना के थाना स्वरूप नगर की चौकी चारघाट पश्चिम बंगाल से नाबालिग अपहर्ता को बरामद कर अभि0 दीपक मंडल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया पूछताछ मे अभि0 दीपक मंडल ने बताया कि हम एक दूसरे को पिछले दो वर्षो से जानते है मै खेती मजदूरी का काम करता हुँ मै नाबालिग अपहर्ता से अक्सर किच्छा में मिलता रहता था एक बार इसने मुझे बताया कि इसके घर वाले उसकी शादी कही और करने वाले है, जिस कारण दिनांक 18 अगस्त 2023 मैने नाबालिग अपहर्ता को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर कलकत्ता पश्चिम बंगाल ले गया नाबालिग के बयानो एंव मेडिकल मे अपहर्ता के साथ बलात्कार होने की पुष्टि हुई है। नाबालिग अपहर्ता के बयान व अभि0 के बयानो के आधार पर अभियोग मे धारा 376 भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी है अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
दीपक मंडल पुत्र वासुदेव मंडल निवासी काली मन्दिर गुरूग्राम न02 शक्ति फार्म थाना सितारगंज
बरामदगी
01 अदद मोबाईल फोन रियलमी कम्पनी
आपराधिक इतिहास
अभि0के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी टीमः-
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ,उ0नि0 दीपा अधिकारी, उ0नि0 विकास चौधरी एसओजी,हे0कानि0 फिरोज खान, कानि0 ललित चौधरी ,