Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

चन्द्रावती पी जी कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

काशीपुर चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में आई0टी0 एवं बी0एड0 की छात्राओं के लिए Techno Hub Laboratories, Dehradun and USERC, Dehradun द्वारा “Workshop to Sensitize Students by Providing Immersive Experiences Using Mixed Reality as a Learning Tool” विषय पर दिनांक 08-08-2023 एवं 09-08-2023 को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रथम दिन माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात Using Mixed Reality as a Learnin Tool में “मेटा क्वेस्ट” की जानकारी दी गयी, जो एक मिश्रित रियलिटी हेडसेट है। इसे मेटा प्लेटफार्म के एक प्रभाग रियलिटी लैब्स द्वारा विकसित किया गया है। इसके पश्चात् छात्राओं को वास्तविक अनुभव कराने के लिए 5-5 समूहों में बाँटा गया। 3 समूहों एवं प्राध्यापिकाओं ने पहले दिन व अन्य शेष समूहों ने दूसरे दिन वर्चुअल वर्ल्ड, इन्सेक्ट वर्ल्ड, होरर सिरीज, रोलर कोस्टर, हिल स्टेशन, इन्टरनेशनल स्पेस, राइडिंग, बाईक राइडिंग, गेम्स, आकाश गंगा व केदारनाथ यात्रा आदि का वास्तविक अनुभव किया।
दूसरे दिन कार्यशाला में लिखित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यशाला से सम्बन्धित 21 प्रश्न पूछे गये और 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में बी0एड0 II सेमे0 की छात्रा सदफ प्रथम, भावना द्वितीय व नेहा कश्यप तृतीय स्थान पर रही। टैक्नो हब कमेटी द्वारा तीनों को एक-एक सर्टिफिकेट, मेडल व नकद धनराशि क्रमशः 2000/-, 1500/-, 1000/- पुरस्कार स्वरूप वितरित की गयी।
टीम अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ माधव ने प्राचार्या को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया। अन्त में प्राचार्या ने टीम वर्क की बहुत-बहुत सराहना व प्रशंसा की।

इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 रमा अरोरा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 मंगला, डॉ0 नवनीत कुमार सिंह, श्रीमती शालिनी सिंह, चंचल कुमार, डॉ0 महेश कुमार, मनोज कुमार, किरन व सृष्टि उपस्थित रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.