रिपोर्टर राजीव कुमार
वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने गत रात्रि हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे दर्जनों शिव भक्त डाक कांवरियों को ग्राम बगवाड़ा भट्टा से भगवान शिव के जयघोषों के साथ शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस दौरान सारा वातावरण भगवान शंकर के जयघोषों से गुंजायमान हो गया। श्री चुघ ने कहा कि जो शिव भक्त पावन श्रावण मास में पवित्र गंगाजल लेने हरिद्वार जाते हैं उन पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है। साथ ही इनके द्वारा लाया गया पवित्र गंगा जल जहां जहां भी पहुंचता है वह क्षेत्र पावन हो जाता है तथा वहां के निवासियों पर भी भगवान शिव का आर्शीवाद बना रहता है। उन्होंने कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें भगवान शिव के भक्त डाक कांवरियों को पावन गंगाजल लेने हरिद्वार रवाना करने का शुभ अवसर मिला है। श्री चुघ ने कहा कि हरिद्वार से पावन गंगाजल लेने का उसी को अवसर मिलता है जिस पर भगवान भोले महादेव की विशेष कृपा होती है। उन्होंने सभी शिव भक्त डाक कांवरियों पर पुष्प की और उन्हें मिष्ठान वितरित कर जयघोषों के साथ रवाना किया। इस अवसर पर जाने वाले कांवरियों में गोविंद साहनी, देवेंद्र प्रजापति, चंद्रपाल प्रजापति, बबलू प्रजापति,भोलू प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, देवेंद्र प्रजापति, सतपाल प्रजापति,राजू सहनी, राजीव सहनी,अमित पाल
दीपक साहनी, बलदेव सिंह,
संजू सिंह, जगबीर मेहता, प्रदीप मेहता, सरबजीत संधू, सुनील भोला, गौतम, चंदन साहनी, राजन साहनी,नन्हे भोला,रोहित साहनी, जसवंत सिंह शामिल थे। जिन्हें रवाना करने श्री चुघ के साथ जितेंद्र संधू , मोर सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह सरजू, दीपक राणा, विजय सागर, शिवाय छाबड़ा आदि मौजूद थे।