चोरी की मोटरसाइकिल सहित 01 शातिर चोर को पुलभट्टा क्षेत्र से उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार

चोरी की मोटरसाइकिल सहित 01 शातिर चोर को पुलभट्टा क्षेत्र से उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना पुलभट्टा पर दिनांक 12-06-2023 को वादी विशम्बर दयाल पुत्र रामचन्द्र ग्राम व पो0 बरा थाना पुलभट्टा जिला उ0सि0 नगर द्वारा दाखिला तहरीर जिसमे अज्ञात चोर द्वारा मो0सा0 हीरो स्पेलेन्डर रजि0 UK06AH-3441 चोरी कर ले जाने करने के सम्दर्भ मे थाना पलुभट्टा मे FIR NO- 116/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मो0सा0 चोरी के अभियोगो के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे, जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय के निर्देशन मे थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिग दिनांक 23-07-2023 को बरी गुरूद्वारा कट के पास से अभि0 विक्की हल्द्वार पुत्र दलीप हल्द्वार उम्र 24 वर्ष निवासी भुडिया कालोनी थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 को गिरफ्तार कर इसके पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित मो0सा0-स्पेलेन्डर-UK06AH-3441,चैचिसन0-MBLHA10BFFHG24251,इंजन न0- HA10ERFHG29192 को बरामद किया गया। अभि0 विक्की हल्द्वार ने पूछताछ मे बताया कि वो स्मैक का नशा करने का आदि हैं दिनांक 09-06-2023 को बरा से उक्त मो0सा0 चोरी कर शक्ति फार्म चला गया था आज यह सितारगंज से बहेडी जा रहा था तब पुलिस टीम ने इसे पकड़ लिया ।अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस के इस कार्य की स्थानीय जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त
विक्की हल्द्वार पुत्र दलीप हल्द्वार निवासी भुडिया कालोनी थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0

बरामदगी –
मो0सा0-स्पेलेन्डर,UK06AH-3441चैचिसन0-MBLHA10BFFHG24251,इंजनन0- HA10ERFHG29192 है ।

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

More From Author

रूद्रपुर। नगर निगम सभागार में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शहर में पधारने पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने तलवार भेंट कर अभिनंदन किया।

विद्युत कनेक्शन शुरू करने तथा कनेक्शन ट्रांसफर प्रक्रिया प्रारंभ करने के साथ-साथ नजूल नीति के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग को लेकर भाईचारा एकता मंच ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *