Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार

विधायक शिव अरोरा रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में अपनी मांगों को लेकर कर रहे छात्र नेताओं के धरना प्रदर्शन स्थल पहुँचे, कॉलेज हुई तालाबन्दी को खुलवाया ,विधायक ने कॉलेज प्राचार्य ओर छात्र नेताओं के बीच मध्यस्थता करवा सभी मांगो को पूरा करने पर सहमति बनवाई

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा अपनी कई मांगों को लेकर कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी कर दी गयी , जिसपर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने मौके पर पहुँचकर छात्र संघ नेताओ की मांगों को विस्तार से सुना जिसमें मुख्यतः नये प्रवेश हेतु आ रहे छात्र छात्राओं के लिये टीन शेड का निर्माण हो , पुस्तकालय छात्र छात्राओं के लिये निरन्तर खोले जाना, 10 जुलाई से कक्षाये आरम्भ होनी थी जो अभी तक नही हुई, कॉलेज के मुख्य मार्ग पर जलभराव ओर उसके निर्माण का होना, छात्रों व कॉलेज प्राचार्य में समन्वय न होना आदि समस्या थी। विधायक शिव अरोरा ने मौके पर कालेज प्राचार्य को बुलाया और कहा कि इनकी मांगे काफी व्यवहारिक है और छात्र छात्राओं के हित मे है जिनको बिल्कुल पूरा करना चाहिए , वही कॉलेज गेट पर हुए तालाबंदी को विधायक शिव अरोरा ने हंगामे को शांत करवाते हुए खुलवाया वही छात्र संघ पदाधिकारी ओर कालेज के प्राचार्य टीचर के साथ इनकी मांगो को लेकर बैठक की जिसमे यह तय हुआ कि टेन शेड का निर्माण जल्दी कालेज द्वारा कराया जायेगा जब तक निर्माण नही होता तब तक कल से ही गर्मी को देखते हुए टेन्ट लगवाया जायेगा और पानी की व्यवस्था होगी, वही सड़क निर्माण को लेकर विधायक शिव अरोरा ने आश्वस्त किया कि इसका निर्माण कार्य आने वाले दिनों में जल्दी शुरू करवा दिया जायेगा, वही पुस्तकालय कल से ही खोल दिया जाएगा ओर विधायक ने प्राचार्य को स्पष्ट कहा कि की छात्र संघ के साथ आपका तालमेल होना चाहिए यह सदैव छात्र हितों में ही कार्य करते हैं । विधायक शिव अरोरा ने कहा सभी मांगों पर वार्ता कर समाधान निकाल लिया है , चूंकि यह रुद्रपुर डिग्री कॉलेज प्रदेश सरकार द्वारा आदर्श महाविद्यालय घोषित किया है जिसमे लगातार कार्य हो रहे हैं और सुविधाओं को भी निरन्तर प्रदेश की धामी सरकार द्वारा बढ़ाया जा रहा है। चाहे वो नये परिसर का निर्माण हो या कक्षाओं के विस्तार की बात हो प्रदेश सरकार और आपका विधायक सदैव छात्र छात्राओं के हित मे साथ खड़े हैं, आगे भी कोई कार्य या मांगे होगी उनको भी सरकार के स्तर से करवाने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष गौतम पपनेजा, सचिव रोहित भट्ट, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, कोषाध्यक्ष कुणाल गोस्वामी, गौरव शुक्ला, रचित सिंह, दीपक भट्ट, सौरभ राठौर, चन्दन भट्ट, रजत बिष्ट, अंकित, जसवंत सिंह , भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, नवीन पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.