रिपोर्टर राजीव कुमार
नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत, उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
105 ग्राम अवैध स्मैक सहित कुख्यात स्मैक तस्कर, उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार।
10 लाख रूपए आंकी गई है बरामद स्मैक की कीमत।
स्मैक बरामद करने वाली पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।
नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अंतर्गत वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त ‘थाना प्रभारियों को नशे का कारोबार करने वाले अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। उक्त के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में दौरान चेकिंग दिनांक 19-07-2023 की देर रात्रि ग्राम सतुईया को जाने वाले रास्ते पर से जावेद खान पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी मो0 शेखुपुरा ताज मस्जिद के पास थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 को 105 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पकडे गये अभियुक्त जावेद खान ने बताया कि वह बहेडी बस अड्डे मे पहले मुंशी गिरी का काम करता था वह काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है तथा थाना बहेडी से वर्ष 2021 मे व थाना हल्द्वानी, थाना किच्छा से भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका हूँ उसका एक साथी ताहिर को कुछ दिन पहले STF और बहेडी पुलिस ने मिलकर स्मैक सहित पकड़ लिया है, उसे स्मैक अतीक नामक व्यक्ति फतेहगंज पश्चिम बरेली से आकर बहेडी बस अड्डे पर दे जाता है जहाँ से वह स्मैक की सप्लाई जनपद उधम सिंह नगर हल्द्वानी व पहाडी जनपदों को करता है। दिनांक 13-06-23 को हल्द्वानी के 02 लड़के उससे स्मैक खरीदकर ले गये थे जिसमे पुलभट्टा थाने पर इसके खिलाफ मुकदमा लिखा गया था तब से इसने अपना मोबाईल फोन फेक दिया था और दूसरा नया फोन लेकर चला रहा था कि आज भी यह सिरौलीकला में किसी को स्मैक देने आ रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया। अभियुक्त जावेद दिनांक 13-06-23 को थाना पुलभट्टा पर पंजीकृत FIR 119/2023 U/S- 8/21/27/29/60 NDPS ACT मे भी नामजद एव वांछित था गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बरामदा स्मैक के आधार पर अलग से थाना पुलभट्टा में FIR NO-142/2023 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त से बरामदा स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रूपये है। उधम सिंह नगर पुलिस का, नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त :
जावेद खान पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी मो0 शेखुपुरा ताज मस्जिद के पास थाना बहेडी – जिला बरेली ।
बरामदगी लगभग 105 ग्राम स्मैक, 01 अदद मोबाईल, 1250 रूपए नगद ।
अपराधिक इतिहास
1- FIR 69/2023 U/S-8/22 NDPS ACT – थाना किच्छा
2- 2-FIR NO- 776/2020 धारा 8/21 NDPS ACT – थाना बहेडी
3- 3-FIR-119/2023 U/S-8/21/27/29/60 NDPS ACT- थाना पलुभट्टा
4- 4- FIR NO- 142/2023 धारा 8/21 NDPS ACT- थाना पुलभट्टा