Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार

रूद्रपुर। हरेला पर्व पर आज वीर सावरकर शाखा द्वारा ओमेक्स कालोनी के सेंट्रल पार्क
में प्रातः पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे अनेक प्रजातियों के पौधों का रोपण कर कालोनी के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी व पर्यावरण संरक्षक भारत भूषण चुघ ने कहा कि कालोनी में हरेला पर्व के साथ ही विभिन्न अवसरों पर वृक्षारोपण किया जाता है। साथ ही छोटे बच्चों में भी इस पर्व पर प्रकृति के प्रति प्रेम जागृत हो सके इस हेतु उनका योगदान के रूप में गौरैया पक्षी के लिए घोसला बनाने को प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा बच्चे अपने घर से पक्षी हेतु सुविधा अनुसार घोंसला बना कर लाए। अच्छा हो अगर घोंसला किसी रद्दी पुराने डिब्बे प्लास्टिक की बोतलों से बना हो और उसने जूट या नारियल के जटाओं का इस्तेमाल हुआ हो तो यह गौरैया पक्षी के लिए अनुकूल रहेगा। श्री चुघ ने कहा प्रकृति हमारी माँ है।
प्रकृति हमे प्राण वायु से लेकर हमारे जीवन चक्र को संतुलित रूप में संचालित करने लिए , हमारी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद करती है। उसी मदद का आभार प्रकृति की रक्षा और पूजा के रूप में प्रकट करने का पर्व है हरेला। उन्होंने कहा हरेला पर्व के दिन पौधे लगाकर प्रकृति के सवर्धन में अपनी तरफ से एक छोटा सा योगदान देकर प्रकृति के चिरायु रहने की कामना की जाती है। इसी क्रम मे प्रकृति के सन्तुलन हेतु गौरैया पक्षी का संवर्धन अतिआवश्यक है। श्री चुघ ने कहा धर्म पुराणों के अनुसार, गौरैया पक्षी साहस और सावधानी के प्रतीक के रूप में माना जाता है। यह पक्षी आपको जीवन की परेशानियों में साहस दिखाना सिखाता है,साथ ही खुशियों की अहमियत याद दिलाने के लिए ये पक्षी आपके जीवन में आते हैं कुछ अन्य जानकारों का मानना है कि पक्षी घर में सद्भावना का संदेश लेकर आते है।अगर समय रहते इन खूबसूरत पक्षियों के संरक्षण के लिए सही उपाय नहीं किए गए तो वह दिन दूर नहीं जब ये विलुप्त हो जाएंगे। पक्षी वैज्ञानिकों के अनुसार लोगों को अपने घरों में गौरैया को याद करने के लिए कुछ ऐसी जगह उपलब्ध करानी चाहिए जहां वे आसानी से अपना घोंसला बना सकेंl हमें उनके जीवन की रक्षा के लिए कुछ उपाय करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर विशाल खेड़ा, राकेश चौहान, नीरज त्यागी, राकेश जुनेजा, सुनील शर्मा, चेतन बंसल, नित्य प्रकाशअग्रवाल राहुल यादव, ललित गोयल, इंद्रसेन खेड़ा, ओमप्रकाश चावला, संतोष रगोड़े, योगेश लाम्बा,सुनील झावर व राजेश शर्मा सहित तमाम कालोनीवासी मौजूद थे। पौधा रोपण कार्यक्रम में उत्कर्ष बैंक का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.