रिपोर्टर जुगनू खान काशीपुर
करीब 30 वर्षीय एक महिला दो छोटे बच्चों के साथ बगैर बताए घर से हुई लापता
काशीपुर। करीब 30 वर्षीय एक महिला दो छोटे बच्चों के साथ बगैर बताए घर से कहीं चली गई। काफी तलाशने के बाद भी उसका पता न लगने पर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। ग्राम रामजीवनपुर, पोस्ट आरटीसी हेमपुर, तहसील काशीपुर निवासी 31 वर्षीय शबनम पत्नी अब्दुल गफ्फार बीती 13 जुलाई को अपने दो बच्चों 4 वर्षीय गुलनाज और 1 वर्षीय सोफिया को लेकर बगैर बताते घर से कहीं चली गई। तमाम संभावित जगह खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं लग सका। तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।