रिपोर्टर राजीव कुमार
रुद्रपुर । स्व. संदीप सिंह संधू की 12 वीं पुण्य तिथि पर आज सामाजिक संगठन जिंदगी जिंदाबाद बलविंदर सिंह बल्लू व सभी मित्रों द्वारा डी डी चौक पर छबील लगाकर लोगों को मीठा जल वितरित किया गया। इससे पूर्व सभी ने अरदास कर स्व. संधू को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भारत भूषण चुघ, कुलबीर सिंह ढिल्लो, राजीव चावला, ललित शर्मा, मनोज गाबा, सुरेंद्रपाल, मौनी जलहोत्रा, बलविंदर सिंह बल्लू, विजय कथूरिया, गुरदीप सिंह गाबा, लवली लांबा, आशू गंभीर आदि मौजूद थे।