Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

4 जून दिन रविवार को सदगुरु कबीर साहेब के 625वें पर प्रकट दिवस के अवसर पर रम्पुरा में सामूहिक विवाह   का आयोजन  कार्यक्रम क्या गया

सोनिया होटल निकट मंदिर के पास रम्पुरा के मातृ शक्ति ने बारातियों के साथ साथ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमचंद कोली का पुष्प वर्षा कर फूल मालाओं से स्वागत किया,तत्पश्चात वहाँ से बैंड बाजे और नगाड़ो के साथ बारात का प्रस्थान हुआ, जगह जगह रम्पुरा के लोगों ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया,और आतिशबाजी के साथ रम्पुरा के लोगों ने नाच गाना किया,जिसकी अगुवाई कार्यक्रम संयोजक हिम्मत राम को कोली ने की !बारात में चार घोड़े पर सवार चार दूल्हों के साथ बारातियों के साथ साथ सदगुरु कबीर साहेब की शोभायात्रा के साथ कबीर साहेब के अनुयायी साहेब बन्दगी के उदघोष कर रहे थे !
बारात में मातृ शक्ति के साथ साथ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमचंद कोली, भारत भूषण चुघ, अनिल चौहान, राकेश सिंह, तरुण दत्ता, उत्तम दत्ता, संजय ठुकराल बारातियों के साथ जमकर थिरके !
बारात निर्धारित रम्पुरा के प्रमुख मंदिरों चौरासी घण्टा शिव मंदिर बडोली मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल दुर्गा मंदिर धर्मशाला में पहुंची अतिथियों के साथ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बा पार्टी अध्यक्ष खेमचंद कोली ने सदगुरु कबीर साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया !
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमचंद कोली जी और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने एक बड़े जनसभा को संबोधित किया जिसका सफल संचालन शैलेंद्र कोली ने किया !
तत्पश्चात वर वधु का जयमाला कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि होने उन्हें आशीर्वाद दिया !
मंच संचालन शैलेंद्र कोली ने किया !
इस मौके पर दुर्गा मंदिर महिला समिति की अध्यक्षता माया देवी,महामंत्री सरोज देवी,रानी,सुनीता देवी,आशा देवी,हरप्यारी, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमचंद कोली, कार्यक्रम संयोजक हिम्मत राम कोली, बड़े समाजसेवी संजय ठुकराल, महंत मिलन दास, साधु भाऊ साधु रतन दास, दिल्ली के प्रदेश महामंत्री राजेश अन्ना,उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली, संजीव गुप्ता, दीपक सागर,सुशील हरिराम कोली, कुमारपाल कोली कृष्णाकोली,अमर दास, नत्थू दास, पृथ्वी दास चरण दास, चंद्रपाल ,दास तिलोक,मुकेश कोली सावंत कोमिलराम, राकेश कुमार अंबेडकर,बाबूराम कोली, आशु त्रिवेदी,मुकेश कोली जुगराज कोली,रामपाल कोली, रामअवतार शर्मा सहित सैकड़ों लोगों के साथ अन्य संत जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे !
बेटियों को दिए गए उपहार में चार बेड, 4 ड्रेसिंग टेबल 4 गद्दे चार वॉशिंग मशीन 4 एलईडी चार पंखे चार सिलाई मशीन चार गाड़ी चार कुकर चार सभी प्रकार के बर्तन चार चार सेट चार दूल्हा दुल्हन के कपड़े व साड़ियां चार जगह मिठाईयां 4 डिनर सेट 4.64 प्राइस 4 वोट के चार कुर्सी मेज चार अलमारी आदि समान सम्मलित थे !

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.