पुलिस व एस टी एफ की बड़ी कार्यवाही। 02 किलो 926 ग्राम अवैध अफीम के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार। पुलभट्टा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया तस्कर।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड

पुलिस व एस टी एफ की बड़ी कार्यवाही।

02 किलो 926 ग्राम अवैध अफीम के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार।

पुलभट्टा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया तस्कर।

30 लाख रुपए है अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय के नशे के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में थाना पुलभट्टा पुलिस टीम व STF की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग के दौरान दिनांक 03-06-2023 को घटना स्थल भंगा तिराहे के पास से अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र मेहताब सिंह निवासी ग्राम ताल गोटिया थाना फरीदपुर जिला बरेली 30प्र0 को 02 किलो 926 ग्राम अवैध अफीम मय 01 अदद मोबाईल सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकडे गये अभि0 राकेश कुमार ने बताया कि उनके गांव व फरीदपुर के आस पास काफी मात्रा मे अफीम की खेती होती है वह लोग अपने गाँव से अफीम इकठ्ठी कर उसे आगे अच्छे दामो मे बेच देते है l
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 109/2023 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा अफीम की कीमत 30 लाख रूपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त

अभि० राकेश कुमार पुत्र मेहताब सिंह निवासी ग्राम ताल गोटिया थाना फरीदपुर जिला बरेली

बरामदगी:-
02 किलो 926 ग्राम अफीम, कीमत करीब 30 लाख रुपये लगभग व 01 अदद मोबाईल

More From Author

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

ड्यूटी प्वाइंटों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ दीपावली की खुशियां बाँटकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दी शुभकामनाएं। अच्छी ड्यूटी के लिए की हौसला अफजाई

महान सन्त शिरोमणि कबीरदास के प्रकट दिवस पर विधायक शिव अरोरा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रम्पुरा स्थित उनकी प्रतिमा पर किया माल्यर्पण ,

थाना ट्रांजिट कैंप के हिस्ट्रीशीटर तथा पेशेवर अपराधी कौशल शर्मा को गुंडा एक्ट के तहत छह माह हेतु किया गया जिलाबदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *