01 किलो 500 ग्राम से अधिक अवैध अफीम के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार 15 लाख रूपये है अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत

Spread the love

 

रिपोर्टर राजीव गौड

01 किलो 500 ग्राम से अधिक अवैध अफीम के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

15 लाख रूपये है अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत

पुलिस टीम को 2000 रूपये के नगद पुरस्कार से किया जाएगा पुरुस्कृत

नशे के विरूद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में दौरान चैकिंग दिनांक 31-05-2023 को सतुईया की ओर जाने वाली सडक पर से 1- अभि0 नवल यादव पुत्र हाकिम सिंह यादव निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बिनावर जिला बदायूं उ0प्र0के कब्जे से 01 किलो 005 ग्राम अवैध अफीम 2-अभि0 शिवम पटेल पुत्र ओमकार निवासी ग्राम बरा विक्रम थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत के कब्जे से 500 ग्राम अफीम कुल 01 किलो 505 ग्राम अवैध अफीम मय 02 अदद मोबाईल मय 330 रू0 बरामद हुया । पूछताछ में पकडे गये दोनो अभि0गणो ने बताया कि हम यह अफीम बदायूं से लेकर आ रहे है जिसे हम सिरौलीकला चारबीघा के रहीश नामक व्यक्ति को देने आये थे उसने हमे यही पर अपने आने का इन्तजार करने को कहा था कि इतने मे आप लोगो ने हम दोनो को पकड लिया गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 105/2023 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा अफीम की कीमत 15 लाख रूपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा । *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को 2000 रू0 नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है
गिरफ्तार अभियुक्त
1- नवल यादव पुत्र हाकिम सिंह यादव निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बिनावर जिला बदायूं उ0प्र0
2- शिवम पटेल पुत्र ओमकार निवासी ग्राम बरा विक्रम थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत उ0प्र0
बरामदगी
1. 01 किलो 505 ग्राम अफीम, कीमत करीब 15 लाख रुपये
2-330 रू0 नगद, 02 अदद मोबाईल

More From Author

संयुक्त श्रमिक मोर्चा के बैनर तले आज आंदोलनरत महिला पहलवानों के दमन- उत्पीड़न के विरोध में सभा का आयोजन व मोदी सरकार का पूतला दहन अंबेडकर पार्क में किया।

पुलभट्टा क्षेत्र में हुए ऑनर किलिंग मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *