रिपोर्टर राजीव गौड
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि 4 जून दिन रविवार को सद्गुरु कबीर साहेब के 625 में प्रकट दिवस पर सर्व समाज के सहयोग से रम्पुरा में प्रथम बार सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है !
विवाह समारोह में चार से पांच कन्याओं का विवाह होना प्रस्तावित है बेटियों को आशीर्वाद देने अखिल भारतीय कोली / कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर खेमचंद कोली अपने पदाधिकारियों के साथ रुद्रपुर पहुंचेंगे!
बेटियों की बारात सोनिया होटल के निकट मंदिर से चौरासी घंटा मंदिर हुए कटोरी मंदिर से कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन दुर्गा मंदिर वार्ड नंबर 24 में पहुंचेगी, वहाँ सभी अतिथियों एवं बारात का भव्य स्वागत होगा ! तत्पश्चात वैवाहिक कार्यक्रम के अनुसार जयमाला एवं फेरों का कार्यक्रम किया जाएगा !
कार्यक्रम संयोजक हिम्मतराम कोली ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल जी का विशेष सहयोग के साथ साथ वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चौक और संजीव गुप्ता का सहयोग से कार्यक्रम हो रहा है और कहां कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8:00 सद्गुरु कबीर आश्रम के संतो द्वारा कबीर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व आरती की जाएगी अतः 4:00 नामदान बच्चों का आरती की जानी है !
इस मौके पर बड़े समाजसेवी भारत भूषण चुघ,,वरिष्ठ समाज सेवी संजीव गुप्ता,पूर्व अधिशासी अधिकारी नत्थू लाल कोली, शैलेंद्र कोली,संजय ठुकराल, कोमिलराम कोली, हरिराम कोली अजय सिंह डॉ त्रिलोक कोली, पृथ्वी अनेक लोग उपस्थित थे !