रिपोर्टर राजीव गौड
रूद्रपुर। समाज में हर व्यक्ति को पहले खुद को संस्कारवान बना कर दूसरों का मार्ग दर्शन करना चाहिए। यह बात विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री स्नेहपाल ने कुमाऊं संभाग के चार अंचलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चम्पावत के क्षमता विकास वर्ग के समापन अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि संस्कार एक ऐसी शिक्षा है जो हर व्यक्ति को बेहतर जीवन जीने का मार्ग दर्शन करती है। अच्छे संस्कारवान व्यक्ति के प्रति सभी प्रभावित होते हैं जबकि बुरे संस्कार से पूर्ण व्यक्ति को समाज कभी पसंद नहीं करता है। श्री स्नेह पाल ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षमता विकास वर्ग में सभी को समर्पणता, कार्य के प्रति ध्यान, लगन तथा अच्छे संस्कार की शिक्षा दी जाती है जिन्हें सभी को अपने जीवन में उतारकर नए कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षमता विकास वर्ग में बौद्धिक विकास के साथ ही विभिन्न खेलों के माध्यम से शारीरिक विकास के प्रति भी पूरा ध्यान दिया जाता है। खेलकूद एकल अभियान के प्रदेश प्रभारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत भूषण चुघ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार से ही हर व्यक्ति की असली पहचान होती है। समाज में व्यक्ति का व्यवहार, उसका बोलना, उसके कार्य आदि संस्कारों पर ही निर्भर करते हैं। यदि व्यक्ति संस्कारवान है तो उसका व्यवहार, बोलचाल व कार्य आदि लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को शुरू से ही अच्छे संस्कार देकर उसे हर अच्छे व बुरे कार्यों का ज्ञान करा कर अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। श्री चुघ ने कहा कि यहां क्षमता विकास वर्ग में प्रशिक्षकों द्वारा जो भी शिक्षा दी जाए उसे अपने जीवन में उतारकर उसका नित्य पालन करना होगा। उत्तराखण्ड संभाग के भाग कुमाऊं के अंचल अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत का क्षमता विकास वर्ग का समापन रेणुका पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में हरीश बजाज की अध्यक्षता में हुआ। इस पांच दिवसीय वर्ग में कुल 27 कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम उपस्थित मातृ शक्ति ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का स्वागत दिनेश भारद्वाज प्रांत ग्राम स्वराज योजना प्रभारी ने किया। वर्गाधिकारी के रूप में समीर उपाध्याय का संरक्षण प्राप्त हुआ। सत्र में मुख्य रूप से अमरनाथ जोशी, प्रभारी संभाग हरिकथा योजना, रमेश चंद्र जोशी ग्राम संगठन समिति उपाध्यक्ष कुमाऊं, राकेश सिंह संगठन सचिव कुमाऊं, झम्मन लाल शर्मा रथ प्रभारी पी 5, यशपाल घई, विनोद फोगाट, सान्या गंभीर, नीरज रानी शर्मा, उपस्थित रहे। कार्यकर्ता की दृष्टि से प्रभाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख अरविंद कन्नौजिया, प्रभाग अर्थ विभाग प्रमुख ज्ञानचंद, फाल्गुनी सरकार, रामेश्वरी राणा, ममता कोरंगा, पूजा महर, अजीत, भाग टीम, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख उपस्थित रहे।