20.50 ग्राम स्मैक के साथ कुंडा पुलिस ने 01 स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदया के पर्यवेक्षण में दिनांक 30/05/2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन चैकिंग के दौरान कुदइयोवाला मोङ थाना कुण्डा से अभियुक्त हिमांशु पुत्र बब्बू सिंह निवासी बहादुर गंज थाना भगतपुर जनपद- मुरादाबाद उ0प्र0 (उम्र 22 वर्ष), को एक प्लास्टिक की पन्नी मे 20.50 ग्राम अवैध स्मैक तथा परिवहन में प्रयुक्त मो0सा0 सं0 UP-21CD- 6696 बजाज CT-110 के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक को जलालाबाद बदायूं से एक व्यक्ति जिसका नाम वह नही जानता से कम दामो मे खरीदकर तथा काशीपुर तथा कुण्डा क्षेत्र मे ऊंचे दामो मे बेचकर मुनाफा कमाना बताया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना- कुण्डा में मु0 FIR NO-125/2023 U/S- 8/21/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है, समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
बरामद माल
1-अभि0 हिमांशु उपरोक्त के कब्जे से 20.50 ग्राम अवैध स्मैक
2- अवैध स्मैक परिवहन में प्रयुक्त वाहन मो0 सा0 संख्या UP21CD- 6696 बजाज CT-110
आपराधिक इतिहास
अभि के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में FLR NO. 56/2022 धारा 8/22 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत है।