नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड से लाखो की धोखाधड़ी करने पर राइस मिलर गिरफ्तार 95 लाख से अधिक कीमत के सरकारी गेंहू को आरोपी द्वारा बेच दिया गया बाजार में किच्छा क्षेत्र में मैसर्स तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर राजीव गौड

नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड से लाखो की धोखाधड़ी करने पर राइस मिलर गिरफ्तार

95 लाख से अधिक कीमत के सरकारी गेंहू को आरोपी द्वारा बेच दिया गया बाजार में

किच्छा क्षेत्र में मैसर्स तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार।

सरकारी कंपनियों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को नही जायेगा बख्शा।

दिनांक 13-05-2023 को नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड के राज्य प्रबन्धक श्री संजय कुमार चौधरी द्वारा थाना किच्छा पर तहरीर देकर अवगत कराया कि उनके द्वारा वर्ष 2021-22 में ग्राम छिनकी गिद्धपुरी में स्थित मैसर्स तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपनी के प्रबन्धको से किच्छा व किया था परन्तु उक्त तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपन के मालिक हरेन्द्र सिंह मलिक द्वारा किसानो से फसल ली गयी परन्तु नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड को 4500 कुतंल में से 1352 कुंतल ही वापस किया गया शेष 3232 कुंतल गेंहू को बिना NFL की अनुमति के बाजार में बेचकर गेहू व उससे प्राप्त 95 लाख रुपये की धनराशि का गबन कर लिया गया है । वादी की तहरीर पर कोतवाली किच्छा पर FIR NO-161/2023 U/S 406/420 IPC बनाम हरेन्द्र सिंह मलिक आदि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट को सुपुर्द की गयी ।

श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली किच्छा पुलिस टीम द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी। दौराने विवेचना हरेन्द्र सिंह मलिक आदि की कम्पनी द्वारा NFL के रुपयो तथा गेंह का गबन करना प्रकाश में आया जिस कारण अभियोग मे धारा 406 भादवि के स्थान पर 409 भादवि की बढोत्तरी की गयी। और आज दिनांक 17-05-2023 को उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त हरेन्द्र सिंह मलिक पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम भिका माजरा पोस्ट भाज्जू थाना बावरी तहसील श्यामली, जिला श्यामली यू०पी० हाल निवासी बसन्त गार्डन किच्छा थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

हरेन्द्र सिंह मलिक पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम भिका माजरा पोस्ट भाज्जू थाना बावरी तहसील श्यामली जिला श्वामली यू०पी० हाल निवासी वसन्त गार्डन किच्छा थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर।

More From Author

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ए0एन0टी0एफ0 ऊधम सिंह नगर व रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही  👉🏻 भारी मात्रा में (1 किलो 600 ग्राम) अवैध चरस के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार  नेपाल बॉर्डर से चरस लाकर कर रहे थे तस्करी

रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह ने वार्ड 35 आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी में नगर निगम द्वारा संचालित आदि शक्ति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा श्रीमती सरिता द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए निःशुल्क संचालित सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का विधिवत शुभारम्भ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *